निशंक न्यूज।
कानपुर। आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। मीडिया इस दिशा में जनजागरण का सबसे महत्वपूर्ण साधन है। पत्रकारों को लोगों को जागरूक करने के लिये आगे आकर काम करना चाहिये और सरकार द्वारा चलाई जा रही विभन्न कल्याणकारी योजनाओं और आमजन के बीच की दूरी को पाटने में अपनी भूमिका निभानी चाहिये।
यह बात बुधवार को कानपुर प्रेस क्लब के संस्थापक सदस्य और वरिष्ठ पत्रकार कीर्तिशेष प्रवीण दीक्षित की स्मृति के अवसर पर आज “आत्मनिर्भर भारत योजना में मीडिया की भूमिका” विषय पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने कही। प्रेस क्लब कानपुर अध्यक्ष सरस बाजपेई, महामंत्री शैलेश अवस्थी, वरिष्ट पत्रकार डा.रमेश वर्मा अंजनी निगम, महेश शर्मा, पियूष त्रिपाठी, आलोक पांडेय, शिवराज साहू आदि, ने स्मृतिशेष प्रवीण दीक्षित को माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन उन्हें अर्पित किए। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई तथा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी इंद्र मोहन रस्तोगी ने स्मृतिशेष प्रवीण दीक्षित के चित्र पर माल्यार्पण कर गोष्ठी का शुभारंभ किया।
“आत्मनिर्भर भारत योजना में मीडिया की भूमिका” विषय पर कानपुर प्रेस क्लब में विचार गोष्ठी
गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि आज के समय में मीडिया समाज का दर्पण ही नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में जनजागरण का सबसे बड़ा साधन है। मीडिया की जिम्मेदारी है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और आमजन के बीच की दूरी को पाटे और सही तथ्य समाज तक पहुंचाए। पिछले दिनों में अमेरिका द्वारा टेरिफ लगाए जाने के बाद यह बात लोगों की समझ में आ रही है कि कोरोना काल के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत को लेकर कही गई बात कितनी प्रासंगिक थी। अब इस दिशा में आगे बढ़ने के लिये युवाओं को और तेजी से आगे आना चाहिये।

मीडिया का सही भूमिका निभाना आवश्यक
उपस्थित अन्य पत्रकारों ने इस विचार गोष्ठी में आत्मनिर्भर भारत योजना की व्यापकता और चुनौतियों पर भी विचार रखे। वक्ताओं का मानना था कि जब तक मीडिया समाज को योजनाओं की सही जानकारी और उनके लाभार्थियों तक पहुँच सुनिश्चित नहीं करेगा, तब तक आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना अधूरी रहेगी। विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि मीडिया आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को जन-जन तक पहुंचाने में एक सशक्त माध्यम है। योजनाओं की पारदर्शिता और सही जानकारी जनता तक पहुँचाना मीडिया की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। इस दिशा में पत्रकारिता को समाज और सरकार के बीच सेतु का कार्य करना होगा।
वरिष्ठ पत्रकार पियूष त्रिपाठी को किया गया सम्मानित
इस कार्यक्रम का संचालन प्रवीण पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार प्रवीन श्रीवास्तव ने किया। प्रवीण शोध संस्थान की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सम्मानित और वरिष्ठ पत्रकार जन, समाज में उत्कृष्ट उल्लेखनीय योगदान देने वाले बुद्धिजीवी और समाजसेवी उपस्थित सभी प्रवीण शोध संस्थान द्वारा प्रवीण जयंती की इस विचार गोष्ठी में वरिष्ठ पत्रकार पियूष त्रिपाठी को वरिष्ठ पत्रकार सम्मान से सम्मानित किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी आई एम रोहतगी एम एल सी सलिल बिश्नोई के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ पत्रिका वापस क्लब के पदाधिकारी मौजूद थे। आत्मनिर्भर भारत में मीडिया की भूमिका विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी को संबोधित समाजसेवी डॉ आई एम रोहतगी ने कहा कि पत्रकारिता जगत में भी कई बदलाव आए हैं। सरकार ने भी अन्य क्षेत्रों के साथ-साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में भी व्यवस्था उपलब्ध कराई हैं हम सभी प्रयास करें कि समाज को नई दिशा दें और एक स्वस्थ समाज की स्थापना करने में अपना योगदान प्रदान करें साथ ही आने वाली पीढ़ी के भी उज्जवल भविष्य की कामना करें।