निशंक न्यूज।
कानपुर। गोविंद नगर इलाके में जलभराव की समस्या का जायजा लेने पहुंची मेयर प्रमिला पांडेय सोमवार को उस समय गुस्से से भड़क उठीं, जब मेट्रो अफसरों ने समस्या को गंभीरता से नहीं लिया। नाराज मेयर ने मौके पर मौजूद मेट्रो अफसर तरुण कुमार और ठेकेदार समीर को खींचकर पानी से भरे गड्ढे में धकेल दिया और सख्त चेतावनी दी कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। मौके पर नगर आयुक्त भी मौजूद रहे। मेयर के इस तेवर को देखकर मेट्रो के अधिकारी और ठेकेदार वहां से भाग निकले। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी मेयर का समर्थन किया।
मेयर का आरोप – मेट्रो की वजह से टूटी सीवर लाइन
मेयर प्रमिला पांडेय ने बताया कि साउथ सिटी में मेट्रो का काम चल रहा है। निर्माण कार्य के दौरान जूही स्वदेशी मिल के पास करीब 300 मीटर सीवर लाइन टूट गई है। इसी वजह से गोविंद नगर, परमपुरवा, जूही, बर्रा, निराला नगर और जूही लाल कॉलोनी समेत आठ वार्डों में बारिश होते ही जलभराव की गंभीर समस्या खड़ी हो जाती है। उन्होंने कहा कि पार्षदों और स्थानीय लोगों की ओर से कई बार शिकायत करने के बावजूद मेट्रो अधिकारियों ने समस्या का समाधान नहीं किया। खुद उन्होंने भी इस बाबत कई पत्र भेजे, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

महापौर ने कहा मेट्रो के काम के बाद ज्यादा बढ़ी समस्या
प्रमिला पांडेय ने कहा, “मैं ये नहीं कहती कि पहले बारिश में पानी नहीं भरता था, लेकिन जब से मेट्रो का काम शुरू हुआ है, तब से हालात और खराब हो गए हैं। विजय नगर में भी यही स्थिति है। अफसरों ने बैठक में भरोसा दिलाया था कि समस्या खत्म हो जाएगी, लेकिन हालात और बिगड़ते जा रहे हैं। तीन-तीन फीट तक पानी भर रहा है। यहां दुकानों में पहले कभी पानी नहीं घुसा, लेकिन अब लोग परेशान हैं।” मेयर ने साफ चेतावनी दी कि यदि जल्द जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मेट्रो अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
