रतनपुर इलाके में भीषण अग्निकांड, फटते सिलेंडरों के धमाकों से दहले लोग, राख हुईं सैकड़ों झुग्गी झोपड़ियां

रतनपुर इलाके में लगी भीषण आग।

कानपुर, निशंक न्यूज

रतनपुर थाना इलाके में बुधवार को भीषण अग्निकांड हुआ। यहां शताब्दी नगर स्टेडियम के पीछे वाली बस्ती में आग से सैकड़ों झुग्गी झोपड़ियां जल गई। आग की भयावहता का आलम यह था कि आग की चपेट में आई झोपड़ियों में रखे गैस सिलेंडर धमाकों के साथ फट रहे थे। इससे पूरा इलाका दहल उठा। सूचना पर आई दमकल की तमाम गाडियों के जरिये घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दमकल कर्मियों ने आग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। फिलहाल किसी जनहानि की कोई सूचना नहीं है।

आग में फंसे थे तमाम लोग, दमकल कर्मियों ने सुरक्षित बाहर निकाला

आज दोपहर 12:58 बजे मिनी कन्ट्रोल को रतनपुर में आग की सूचना मिली। बताया गया कि रतनपुर थाना क्षेत्र के शताब्दी नगर स्टेडियम के पीछे झुग्गी झोपड़ियों में भीषण आग लगी है। तमाम लोग आग में फंसे हैं। सूचना मिलते ही फायर स्टेशन पनकी से गाड़ी रवाना की गई। 01:09 बजे मौके पर पहुंचे इस गाड़ी के कर्मचारियों ने मिनी कंट्रोल को बताया कि आग भीषण है। इस पर फजलगंज आदि अन्य फायर स्टेशनों से तुरंत गाड़ियां रवाना की गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी कानपुर नगर व फजलगंज fsso परमानन्द पांडे, चालक fm अनूप कुमार, गाड़ी नंबर 0707, मोहम्द शमीम चालक fm कर्वेंद्र सिंह, गाड़ी नंबर 0245 व चालक रामनरेश गौतम, गाड़ी नंबर 0570, चालक धीरेन्द्र कुमार गाड़ी नंबर 7655, चालक समर सिंह, lfm राम अक़वाल सिंह, एफएम यूनिट के साथ तत्काल रवाना हुए।

तेजी से फैल रही थी आग, फट रहे थे सिलेंडर

दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची तो कर्मचारियों ने देखा कि आग तेज़ी से फैल रही थी। आग में घरेलू सामान, कई छोटे, बड़े सिलेंडर आग में जल रहे थे। सिलेंडरों के धमाकों से दमकलकर्मी भी एकबारगी दहल उठे। तत्काल मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अन्य प्रभारी स्टेशन अधिकारियों के नेतृत्व में आग को चारों तरफ से घेरकर बुझाना शुरू किया गया।

अन्य स्टेशनों से बुलाई गईं गाड़ियां

चूंकि आग काफी क्षेत्र में तेजी से फैल रही थी, इसलिए तत्काल किदवई नगर, लाटूश रोड की गाड़ियों को भी बुला लिया गया। आग में फंसे लोगों को बाहर निकालकर काफी मेहनत और सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया। कोई जनहानि नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *