श्री जगन्नाथ स्वामी जी का महाप्रसाद का लगा भोग, भरपूर बंटा प्रसाद

निशंक न्यूज, कानपुर।

श्री जगन्नाथ स्वामी जी का महाप्रसाद का भोग नाना राव पार्क में लगाया गया जिसमें मुख्य महंत महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 महन्त कृष्ण दास महन्त पंचमुखी हनुमान पनकी मन्दिर,महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 महन्त जितेन्द्र दास महन्त श्री पंचमुखी हनुमान जी पनकी मन्दिर, कानपुर रहे श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा प्रबन्धक समिति मन्दिर बाई जी (प्रथम दिवस) इसमें भगवान स्वामी श्री जगन्नाथ जी स्वामी के तमाम भजन गाकर उन्हें भजन प्रवाहको ने रिझाया | भक्तों ने जगन्नाथ स्वामी के जयकारे लगाए हजारों भक्तों ने चखा प्रसाद श्री ओमर वैश्य प्रेम मंडल महाप्रभू की महाप्रसाद परोसने की सेवा मे आयोजन स्थल नानाराव पार्क मे सभी सदस्य व कार्यकारिणी समिति परिवार उपस्थित रहा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *