महाना ने दिया भक्ति-सेवा का संदेश, मूर्तियां विसर्जित

निशंक न्यूज।

कानपुर: श्री सिद्ध सनातन सेवा न्यास द्वारा लगातार 15वें वर्ष पूजित देव प्रतिमाओं के सम्मानजनक जल एवं भूमि विसर्जन का अभियान चलाया गया। इस वर्ष, महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के 12 वार्डों से देवी-देवताओं की मूर्तियों को एकत्रित कर सिद्धनाथ घाट पर गंगा तट पर वैदिक विधि-विधान से विसर्जित किया गया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मंदिर में एकत्र मूर्तियों को स्वयं उठाकर मौजूद लोगों को भक्ति तथा सेवा का संदेश दिया।

18 वाहनों से घाट तक ले जाई गईं मूर्तियां

रविवार की सुबह इस अभियान की शुरुआत रामादेवी स्थित त्रिमूर्ति मंदिर परिसर से हुई। विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना ने मूर्तियों को एकत्रित करने के लिए 18 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न मोहल्लों के लिए रवाना किया। उन्होंने स्वयं मंदिर प्रांगण में रखी मूर्तियों को उठाकर रथ में रखने का कार्य किया।

मंदिर में रखें पुरानी मूर्तियां न्यास करेगा विसर्जन

न्यास के अध्यक्ष श्री अमिताभ पांडेय ने बताया कि संस्था का उद्देश्य पार्कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थानों पर बिखरी पूजित मूर्तियों को सहेजना और उनका सम्मानपूर्वक विसर्जन सुनिश्चित करना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि वे मूर्तियों को गंगा या खेतों में विसर्जित नहीं कर सकते, तो उन्हें कहीं भी फेंकने के बजाय किसी मंदिर के प्रांगण में रख दें, ताकि न्यास की टीम उन्हें वहां से एकत्रित कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *