निशंक न्यूज
बिहार में सक्रिय शराब तस्कर वहां शराब को इधर से उधर पहुंचाने के लिये कानपुर व आसपास के जनपदों से चोरी किये गये चार पहिया वाहनों का इस्तेमाल करते है। शहर से चारपहिया वाहन चोरी कर बिहार में शराब तस्करों को बेंचने वाले गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने चोरी के तीन सहित पांच वाहन बरामद किये हैं। चोरों के इस गिरोह का भंडाफोड़ करने वाली गोविंद नगर पुलिस को पच्चीस हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
बताया गया है कि गोविंद नगर थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि कानपुर में ऐसा गिरोह सक्रिय है जो शहर से चार पहिया वाहनों की चोरी कर इन्हें बिहार तथा नेपाल में बेचता है। इसके बाद थाना प्रभारी ने डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र चौधरी से बात कर योजना बनाई और इस गिरोह का पता लगाने के लिये मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। इस आपरेशन को पूरा करने के लिये पुलिस ने राजकुमार नाम से एक युवक को हिरासत में लिया तो कड़ी से कड़ी जुड़ती गई और पुलिस वाहन चोरों के इस गिरोह तक पहुंचने में कामयाब रही।
बताया गया है कि पुलिस ने मूलरूप से मऊ में रहने वाले एक युवक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। मऊ का रहने वाला यह वाहन चोर कानपुर के रेलबाजार थानाक्षेत्र में किराये पर कमरा लेकर रहता था। इसके बाद पुलिस ने दो और लोगों के पकड़ा। इन चारों वाहन चोरों से पूछताछ में सामने आया कि चोरों का यह गिराह चार पहिया वाहन से निकलकर रेकी करता था इसके बाद चार पहिया वाहन को चोरी करने के बाद कुछ समय के भीतर ही बिहार में सक्रिय शराब तस्करों को बेंच देते थे चोरों द्वारा स्विस्ट डिजायर जैसी कार को अस्सी हजार रुपए तक में बेंच जाती थी। बिहार के शराब तस्कर चोरी के इन वाहनों से तस्करी की शराब को एक से दूसरे स्थान पर ले जाते थे क्योंकि उनका मानना था कि अगर वाहन पकड़ा भी जाए तो पुलिस बरामद वाहन नंबर के आधार पर शराब तस्कर गिरोह तक न पहुंच सके। इस आपरेशन पर पैनी नजर रखने वाले डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि इस वाहन चोर गिरोह को पकड़ने वाली पुलिस टीम को25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।
