निशंक न्यूज, सरस बाजपेयी
पूरे देश में बिहार चुनाव को लेकर राजनैतिक बहस छिडी है। चर्चा में यह बात है कि एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी, या फिर इस बार महागठबंधन बाजी मारेगा। चर्चाअों में यह बात प्रमुख रूप से है कि नीतिश कुमार फिर मुख्यमंत्री बनेगे या फिर 20 साल बाद उन्हें बिहार की जनता मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटायेगी। चुनाव के पहले चरण में बिहार के मतदाताअों द्वारा की गयी रिकार्ड वोटिंग ने हर दल की चिंता बढ़ा दी है। दूसरे चरण के मतदान के पहले अपना माहौल बनाने के लिए हर दल भले ही यह दावा कर रहा हो कि पहले चरण में उसके पक्ष में ही मतदान हुआ है। लेकिन अंदरखाने इस बढ़े मतदान ने महागठंधन व एनडीए से जु़ड़े हर दल के रणनीतिकारो की गणित गडबड़ा दी है।
11 को दूसरे चरण का मतदान 14 को परिणाम
बताते चले कि बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान 6 नवम्बर को हो चुका है। दूसरे चरण का मतदान 11 नवम्बर को होना है, और 14 नवम्बर को मतगणना के बाद यह तय हो जायेगा कि इस बार बिहार में किसकी सरकार बन रही है। पहले चरण के मतदान में राजनीति के जानकारो की गणित गड़बड़ा दी है। चिंता इस बात कि है कि जो मतदान प्रतिशत बढ़ा है वह सरकार के विरोध में है या एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाने के पक्ष में। कयास इस बात के भी लगाये जा रहे है कि मतदान का यह बढ़ना महागठबंधन के अगुआकार बने तेजस्वी यादव के लोकलुभावन वादो के कारण संभव हुआ, या फिर जनसुराज पार्टी के प्रशांत कुमार द्वारा पिछले तीन साल से लगातार युवाअों के बीच किए जा रहे काम के परिणाम स्वरूप।
पहले चरण में बिहार के मतदाताअों ने 65 फीसद से ज्यादा मतदान किया जो अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा बताया जा रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव से इस बार पहले चरण में ही करीब 7 फीसद ज्यादा मतदान होने की बात कही जा रही है। राजनीति दल के लोग मतदान के बाद भी मतदाताअों की नब्ज टटोल रहे है। ताकि वह संतुष्ट हो सके कि मतदान किसके पक्ष में हुआ है, एनडीए के अथवा महागठबंधन के पक्ष में। राजनीति के जानकारों का कहना है कि इस बढ़े मतदान को दूसरे चरण में अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने लगा है। जहां एनडीए उम्मीदवार पहले चरण की 121 सीटो में अधिकांश सीटे अपने पक्ष में होने की बात कह रहे है। वहीं महागठबंधन के नेता पहले चरण में जिन 121 सीटों पर मतदान हुआ है, उसमें 80 सीटो पर महागठबंधन के उम्मीदवारों के जितने का दावा कर रहे है।
महागठबंधन को लगा 65 वोल्ट का झटका
दूसरे चरण के मतदान के पहले सीतामढ़ी में शनिवार को हुई जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले चरण में हुए मतदान में एनडीए को मजबूत बढ़त मिलने का संकेत देते हुए कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद महागठबंधन को जनता ने 65 वोल्ट का झटका दिया है। इस सभा में उन्होंने राहुल गांधी पर तंज करते हुए यह भी कहाकि कुछ नेता अभी से चुनाव मैदान में डूबने की प्रैक्टिस करने लगे है। दूसरी तरफ राजद के नेताअों का दावा है कि पहले चरण के मतदान में लगभग 80 सीटो पर महागठबंधन उम्मीदवार की जीत तय हो गयी है।
