निशंक न्यूज।
कानपुर। कानपुर कमिश्नरेट के कमिश्नर अखिल कुमार निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन महाकाल में सेंट्रल जोन डीसीपी ,एसीपी के आदेशो का पालन करते हुए ग्वालटोली थाना प्रभारी अमान सिंह ने थाना हाजा में सैफ मोहम्मद की तहरीर पर लवी मिश्रा एवं उसके अन्य साथियों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था जिसमे की लवी मिश्रा पूर्व में दर्ज एक मुकदमे में जेल है जिसके एक अन्य साथी मयंक गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार डिप्टी पड़ाव का रहने वाले मयंक गुप्ता का नाम प्रकाश में आया तो ग्वालटोली थाना प्रभारी अमान सिंह ने खलासी लाइन चौकी प्रभारी सनोज पटेल दरोगा प्रभात कुमार तथा सिपाही राहुल की टीम बनाकर इसके पीछे लगाया और टीम ने सटीक सूचना पर शातिर मयंक को रायपुरवा थाना क्षेत्र के संगीत टाकीज के पास से गिरफ्तार किया।