निशंक न्यूज।
कानपुर। कानपुर के घाटमपुर में रहने वाला सपा नेता लुटेरो का गिरोह चलाता है। इस गिरोह ने ही फतेहपुर में वायु सैनिक के घर में घुसकर लूटपाट की थी। फतेहपुर पुलिस ने क्राइम ब्रांच की मदद से लुटेरो के इस गिरोह का खुलासा किया। गिरोह के दो सदस्यो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पुलिस ने सपा नेता की तलाश में घाटमपुर में अपना संजाल बिछा रखा।
महिलाओं को घर में बंधक बनाकर की थी वारदात
बताते चले कि पिछले दिनो फतेहपुर जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत अमरजई में रहने वाले एक वायु सैनिक परिवार के घर में घुसकर लूटपाट की गयी थी। बिजली का मीटर चेक करने के बहाने घर में घुसे लुटेरों ने घर में मौजूद महिलाअों को बंधक बनाकर लाखो के जेवरात व अन्य सामान लूट लिया था। वारदात के दौरान एक महिला द्वारा विरोध करने पर लुटेरों ने उसके पैर में गोली मार दी थी। मौके पर मौजूद तीन लुटेरो में एक ने पिस्टल तानकर परिवार की सभी महिलाअों को एक जगह बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया था। दिन दहाडे हुई लूट की इस वारदात को पुलिस अधीक्षक फतेहपुर अनूप सिंह ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए खुद भी निरीक्षण किया और घटना का खुलासा करने के लिए थाना पुलिस के साथ ही फतेहपुर की एसअोजी तथा क्राइम ब्रांच की टीम को लुटेरो की तलाश में लगाया।
सपा नेता की तलाश में घाटमपुर में छापेमारी

जानकार सूत्रो का कहना है कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर घटना का खुलासा करने में लगी पुलिस टीम को पता चला कि वारदात में घाटमपुर क्षेत्र के लुटेरे भी शामिल है। इसके बाद थाना प्रभारी तारकेश्वर राय ने दरोगा अखिलेश यादव तथा अनिश कुमार आदि को लुटेरो की तलाश में सक्रिय किया। इधर क्राइम ब्रांच प्रभारी विनोद मिश्रा ने खास मुखबिरो के सहारे अपनी टीम को घाटमपुर तथा बिधनू आदि क्षेत्रों में लगा दिया। सटीक सूचना पर पुलिस ने घाटमपुर में रहने वाले सुल्तान अहमद को हिरासत में लिया तो घटना की पर्ते खुलने लगी। पुलिस ने वायु सैनिक के घर की रैकी करने वाले अमर जई क्षेत्र के ही अनुराग शर्मा को भी दबोच लिया। इन दोनो के पास से लूट का माल बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार पूछताछ में सामने आया कि लुटेरो के इस गिरोह का संचालन घाटमपुर में रहने वाला सपा की राजनीति से जुड़ा नेता करता था। उसकी टीम में कई सदस्य शामिल है। पुलिस ने आमिर की तलाश में छापेमारी की लेकिन वह पुलिस के हाथ नही लग सका।
रेकी कर करते थे वारदात
पकड़े गये लुटेरो से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि गिरोह में चार व्यक्ति है जो जिस स्थान पर वारदात करनी होती थी वहां की रैकी कर पता करते थे कि घर में कौन कौन व्यक्ति रहता है और इनका आना जाना कब होता है। अमर जई में वारदात करने के लिए लुटेरों ने करीब एक माह रेकी की थी। उनके साथी अनुराग शर्मा ने रेकी के दौरान घर में आने जाने के सभी रास्तो को देख लिया था। इसके बाद पूरी योजना के साथ उन लोगो ने घटना को अंजाम दिया।
मोबाइल का नही करते थे इस्तेमाल
पकड़े गये बदमाशों से पुलिस को पता चला कि शातिर दिमाग यह लुटेरे वारदात के समय मोबाइल का प्रयोग नही करते थे। इन लोगो ने वाकीटाकी ले रखी थी। जिससे लुटेरे एक दूसरे के सम्पर्क में रहते थे। पुलिस ने जेवरात के अलावा एक वाकीटाकी भी बरामद किया है।