निशंक न्यूज, कानपुर
युवती से दुष्कर्म करके अश्लील फोटो बना ली और धमकी देकर रुपये लेता रहा और जब पीड़िता रुपये का इंतजाम नहीं कर सकी तो फोटो वायरल कर दी। पुलिस ने शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
देवर के दोस्त ने किया ब्लैकमेल
रावतपुर में रहने वाले महिला ने पुलिस को 20 मई को तहरीर दी थी। उसका आरोप है कि मोहित गौतम उसके देवर के साथ मुरादाबाद में नौकरी करता है। देवर से बातचीत के दौरान मोहित ने उसका मोबाइल फोन नंबर ले लिया। इसके बाद उसे मैसेज करके बातचीत करने लगा। इसपर उसने शादी शुदा होने और चार बच्चों और पति की जानकारी देकर फोन करके परेशन न करने की हिदायत दी। इसके बाद मोहित ने उसकी अश्लील फोटो बनाकर मोबाइल पर भेज दी, जिससे वह घबरा गई। माेहित ने दस हजार रुपये की मांग करते हुए धमकी दी तो उसने रुपये न होने की बात कहते दो हजार रुपए भेज दिए।
भैंस खरीदने के लिए मांगे एक लाख
पीड़िता ने बताया कि आरोपी यहां आकर उसके मकान के पीछे ही रहने लगा। उसने फोन करके फोटो ससुराल भेजने की धमकी देते हुए भैंस खरीदने के लिए एक लाख रुपए की मांगे। इससे डरकर उसने पति के 50 हजार रुपये उठाकर उसे दे दिए। आरोप है कि मोहित ने नशीला काढ़ा पिलाकर उससे दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया। इसके बाद वह आए दिन बच्चों को दूसरे कमरे में बंद करके उससे हैवानियत करने लगा और धमकी देकर पैसे ऐंठने लगा। एक दिन मोहित अपने भाई और परिवारवालों को लेकर घर आ गया। विरोध पर मोहित ने उसकी फोटो पूरी रिश्तेदारी में वायरल कर दी। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपितों की तलाश शुरू की है। रावतपुर इंस्पेक्टर केके मिश्रा ने बताया कि बदायुं निवासी आरोपी मोहित को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।