निशंक न्यूज नेटवर्क
Nishank News Network : कानपुर में साइबर ठगी की घटनाएं सिलसिलेवार बढ़ती जा रही हैं। इस बार चकेरी के एक व्यापारी साइबर क्राइम का शिकार बने हैं, पहले फेसबुक और वाट्सएप चैट के माध्यम से उनसे ढाई करोड़ की ठगी की गई है। पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल के आदेश पर चकेरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करके जांच शुरू की गई है। पीड़ित का आरोप है कि उसे एक वेबसाइट में मुनाफे का लालच देकर विभिन्न माध्यमों से 2.50 करोड़ रुपये खाते में ठगों ने जमा करवाये। लाभ मांगने पर उसे और परिवार की बदनाम करने की धमकी दी जा रही है।
चकेरी थाना क्षेत्र के सफीपुर फर्स्ट निवासी राहुल केसरवानी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि मई 2025 में उनके पास फेसबुक में एक महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। उसे एक्सेप्ट करने के बाद व्हाट्सएप के माध्यम से ट्रेडिंग इन्वेस्टमेंट के नाम पर एक वेबसाइट में जोड़ा गया। मुनाफे का लालच देकर यूपीआई, नेफ्ट, आरटीजीएस समेत विभिन्न माध्यमों से 2.50 करोड़ रुपये ठगों ने अलग अलग खातों में जमा करवाये।
यह राशि 14 जून 2025 से 9 दिसंबर 2025 के बीच में उनसे ठगों ने जमा करवाये। इनवेस्टमेंट का लाभ मांगने पर ठगों ने उसे और परिवार की एआई से फोटो एडिट करके बदनाम करने की धमकी दी। चकेरी थाने में सुनवाई नहीं होने पर पर पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से रघुबीर लाल से गुहार लगाई। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साइबर सेल की मदद से ठगों की तलाश की जा रही है।
