निशंक न्यूज।
कानपुर। कानपुर के सीएमओ हरिदत्त नेमी को हटाये जाने के बाद शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। पिछले दिनो अदालत के आदेश पर दोबारा कार्यग्रहण करने वाले हरिदत्त नेमी को दबाव बनाकर उनकी सीट से हटाया गया। तो वह फिर शासन में पहुंचे और अदालत के आदेश के आधार पर आज शासन ने कानपुर में तैनात किए गए सीएमओ उदय नाथ को यहां से हटा दिया। उन्हें उनकी पूर्व की तैनाती स्थल श्रावस्ती में सीएमएस बनाकर वापस भेजा गया।
बताते चले कि पिछले दिनो जिलाधिकारी से हुए विवाद के बाद कानपुर के सीएमओ हरिदत्त नेमी को कानपुर से हटाकर मुख्यालय से संबंध कर दिया गया था। उन पर यह आरोप था कि उन्होंने नियुक्तियों में नियमो का पालन नही किया। हालाकि जिलाधिकारी से हुए विवाद के बाद भाजपा के विधायक भी दो खेमो में बंट गये थे। कुछ ने सीएमओ को कानपुर में ही बनाये रखने की सिफारिश की थी। तो कुछ ने गम्भीर आरोप लगाते हुए सीएमओ को यहां से हटाने के लिए शासन को पत्र लिखा था।

कानपुर से निलंबित किए जाने के बाद सीएमओ डाक्टर हरिदत्त नेमी ने अदालत की शरण ली थी। अदालत ने उनके निलंबन को रद्द कर दिया था। क्योंकि उन्होंने चार्ज नही लिया था। इसलिए अदालत से निलंबन रद्द होते ही डाक्टर नेमी ने कानपुर आकर फिर से सीएमओ की कुर्सी पर बैठकर काम करना शुरू कर दिया था। दो दिन वह सुबह ही आकर सीएमओ की कुर्सी पर बैठकर काम शुरू कर देते थे और उनके स्थान पर यहां भेजे गये सीएमओ उदयनाथ दूसरे कक्ष में बैठकर काम कर रहे थे। उदयनाथ ने एक आदेश भी जारी कर दिया था कि कोई भी कर्मचारी सीएमओ के रूप में डाक्टर हरिदत्त नेमी से किसी भी कागज पर हस्ताक्षर नही करायेगा, अगर कोई कर्मचारी हस्ताक्षर कराता है तो वह स्वयं इसका जिम्मेदार होगा। करीब 30 घण्टे की तैनाती के बाद शासन स्तर पर एक और जांच शुरू होते ही ऊपर के आदेश पर सीएमओ कार्यालय पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने दबाव बनाकर डाक्टर हरिदत्त नेमी को सीएमओ कार्यालय से बाहर करा दिया था।
बताया गया है कि इसके बाद डाक्टर हरिदत्त नेमी ने शासन स्तर पर अपनी पैरवी की और अदालत के आदेश का हवाला भी किया। जिसमें डाक्टर नेमी ने सीएमओ के पद पर डाक्टर उदयनाथ की तैनाती को ही गलत बताया। जानकारों का कहना है कि इसके बाद आज बुधवार को शासन स्तर से कानपुर के सीएमओ पद पर कार्य कर रहे डाक्टर उदयनाथ को इस पद से हटा दिया गया। क्योंकि डाक्टर उदयनाथ की तैनाती को ही गलत बताया गया था। इसलिए नये आदेश में उनकी तैनाती उनके पूर्व के स्थान व पद पर श्रावस्ती में ही की गयी है। कानपुर के सीएमओ के पद पर भेजे गये डाक्टर उदयनाथ पूर्व में श्रावस्ती में सीएमएस के पद पर तैनात थे। अब उन्हें वापस वही भेज दिया गया है।