विकास वाजपेयी।
कानपुर। जिलाधिकारी से विवाद के बाद कई लोगो के निशाने पर चल रहे कानपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को गुरूवार को निलंबित कर दिया गया। सीएमओ हरिदत्त नेमी पर नियुक्तियों में घालमेल करने सहित गम्भीर आरोप लगाये गये है। उनके स्थान पर श्रावस्ती के सीएमओ डाक्टर उदय भान को कानपुर का नया सीएमओ बनाया गया। सीएमओ के निलंबन के साथ ही कानपुर में चल रहे डीएम सीएमओ के विवाद के समाप्त होने की बात कही जा रही है।
बताते चले कि पिछले कुछ दिनों में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह द्वारा कानपुर नगर की कई पीएचसी व सीएचसी तथा स्वास्थ्य सेवाओं से जु़ड़े कार्यालयों में छापा मारकर यहां की स्वास्थ्य सेवाओं को परखने का प्रयास किया तो तमाम खामियां सामने आई। इसके बाद एक दिन जिलाधिकारी ने सीएमओ कार्यालय में भी छापा मारा था तब यहां सीएमओ सहित करीब तीन दर्जन स्वास्थ्य कर्मी नदारद मिले थे इसके बाद जिलाधिकारी सीएमओ कार्यालय की फोटो के साथ कर्मचारियों के गायब रहने की जानकारी सार्वजनिक की थी। इसके बाद से जिलाधिकारी तथा सीएमओ के बीच अंदरूनी तौर पर तनातनी बढ़ गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में कई खामियां मिलने और निर्देश देने के बाद भी इनमें कोई खास सुधार न होने पर जिलाधिकारी ने शासन को पत्र लिखकर सीएमओ का कानपुर से तबादला करने को पत्र लिखा था। इस बीच सोशल मीडिया पर कई आडियो वायरल हुए जिनके संबंध में कहा गया कि आडियो में सीएमओ द्वारा जिलाधिकारी के संबंध में गलत टिप्पडिया की जा रही है। हालांकि सीएमओ ने आडियो में अपनी आवाज होने से इंकार किया था।
विवाद में आमने-सामने आ गये थे कानपुर के भाजपा विधायक
बताया गया है कि जिलाधिकारी द्वारा तबादले के लिये पत्र लिखे जाने की जानकारी के बाद सीएमओ ने शहर के प्रमुख भाजपा विधायकों से संपर्क किया तो शहर में गहरी पैठ रखने वाले आठ बार के विधायक व विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, विधायक सुरेंद्र मैथानी तथा एमएलसी अरुण पाठक आदि ने सीएमओ के व्यवहार को आम जनता तथा जनप्रतिनिधयों के प्रति बेहतर व मृदुल बताने के साथ ही सीएमओ द्वारा सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में रुचि लेने की बात कहकर सीएमओ को कानपुर में ही रखने के लिये प्रदेश में स्वास्थ्य व चिकित्सा विभाग संभाल रहे उप मुख्यमंत्री को पत्र लिखा तो भाजपा के ही दो विधायकों अभिजीत सिंह सांग तथा महेश त्रिवेदी ने जिलाधिकारी को बेहतर बताकर सीएमओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए इनका तबादला कानपुर से करने के लिये मुख्यमंत्री को पत्र लिखा दिया। इसके बाद से विवाद आम लोगों के बीच चर्चा में भी है और उलझने भी लगा है। इधर हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी ने भी डीएम की कार्यप्रणाली को बेहतर बताकर मुख्यमंत्री से अपील की थी कि कुछ लोग डीएम के काम में अड़ंगा डालने का प्रयास कर रहे हैं इन्हें रोका जाए और जिलाधिकारी को काम करने दिया जाए क्योंकि जनता के हित में वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।
कल शासन ने किया तलब आज निलंबित,नियुक्ति में घालमेल का आरोप

जिलाधिकारी व सीएमओ के बीच लगातार चल रहे विवाद व भाजपा विधायकों द्वारा कुछ के सीएमओ व कुछ के डीएम के पक्ष में पत्र लिखने और इनके आधार पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव द्वारा इस मामले में सरकार के नेताओं पर टिप्पणी करने के बाद कल ही सीएमओ को लखनऊ तलब कर लिया गया था। आज गुरूवार को सीएमओ को निलंबित कर दिया गया। सीएमओ हरिदत्त नेमी पर आरोप है कि उन्होंने भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताएं एक भर्ती प्रक्रिया को वेबसाइट पर लोड ही नही किया गया। निलंबन के दौरान हरिदत्त नेमी चिकित्सा महानिदेशक कार्यालय से संबध रहेंगे।
डाक्टर उदयनाथ होंगे कानपुर के नये सीएमओ, हरदोई में रह चुके तैनात
चिकित्सा विभाग से जुड़े जानकार लोगों की मानी जाये तो श्रावस्ती के उदयनाथ कानपुर के नये सीएमओ होंगे। डाक्टर उदयनाथ को उनके जनता के हित में किए जाने वाले कार्यों के कारण शासन में काफी पसंद किया जाता है। वह इस बात के लिए भी चर्चित है कि लोगों से समंजस्य बनाकर काम करते है। बताया गया है कि डाक्टर उदय नाथ कुछ समय पहले तक कानपुर के करीब के जिले हरदोई के सीएमओ रह चुके हैं।