निशंक न्यूज।
लखनऊ। प्रदेश में तबादला एक्सप्रेस चल पड़ी है। शनिवार को कई विभागों में तबादले किये गये। इसी क्रम में प्रदेश के 11 जनपदों के जेल अधीक्षकों का तबादला किया गया। कानपुर में जेल अधीक्षक रह चुके आरके जायसवाल को जिला जेल लखनऊ का वरिष्ठ जेल अधीक्षक बनाया गया,
बताया गया है कि तबादलों में एटा जेल अधीक्षक अमित चौधरी को फिरोजाबाद भेजा गया,कोमल मंगलानी को बुलंदशहर जेल का अधीक्षक बनाया गया है, जेल अधीक्षक शशांक पांडेय को मैनपुरी भेजा गया है। इसके अलावा उन्नाव,मथुरा,मेरठ व खीरी समेत 22 जेलरों का भी तबादला किया गया है। संतोष वर्मा को सेंट्रल जेल आगरा हरवंश पांडेय को मेरठ,विकास कटियार को गाजियाबाद बेजा गया है। अंजनी गुप्ता को झाँसी व सुरेंद्र मोहन सिंह को मथुरा का जेलर बनाया गया है।