IPS अखिल कुमार ने रघुवीर लाल को सौंपा कानपुर पुलिस कमिश्नर का कार्यभार, पहले भी दो बार सौंप चुके हैं चार्ज

कानपुर, निशंक न्यूज नेटवर्क

कानपुर पुलिस कमिश्नर पद पर 21 माह की ड्यूटी पूरी करने के बाद वरिष्ठ आईपीएस अखिल कुमार ने मंगलवार को नवागत वरिष्ठ आईपीएस रघुवीर लाल को कार्यभार सौंप दिया। यह पहली बार नहीं है कि वरिष्ठ आईपीएस अखिल कुमार ने वरिष्ठ आईपीएस रघुवीर लाल को चार्ज सौंपा हो, इससे पहले भी दो बार वह उन्हें अपने पद की कमान सौंप चुके हैं। कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों से औपचारिक परिचय किया और फीडबैक भी लिया। इस दौरान अखिल कुमार भी साथ मौजूद रहे।

हर हाल में दुरुस्त रहे कानून व्यवस्था

अपनी प्राथमिकता बताते हुए नवागत पुलिस कमिश्नर ने अधीनस्थों से कहा कि कानून-व्यवस्था हर हाल में दुरुस्त रहनी चाहिए। इससे खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधियों के खिलाफ एक्शन ज़ारी रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि वह जनता के लिए उपलब्ध रहेंगे और सबकी बात सुनेंगे। उन्होंने पूर्व कमिश्नर अखिल कुमार से भी शहर की कानून व्यवस्था के बाबत विस्तार से जानकारी ली।

अखिल कुमार पहले भी दे चुके हैं चार्ज

इसे संयोग ही कहा जाएगा कि वरिष्ठ आईपीएस अखिल कुमार पहले भी रघुवीलाल को अपने पदों के चार्ज दे चुके हैं। जानकारी के अनुसार अलीगढ़ और आगरा एसपी रहते हुए अखिल कुमार ने रघुवीरलाल को कार्यभार सौंपा था। यानि अखिल कुमार के ठीक बाद रघुवीरलाल इन दोनों जिलों के पुलिस प्रमुख बने। यह संयोग ही है कि एक बार फिर उन्होंने वरिष्ठ आईपीएस रघुवीलाल को कार्यभार सौंपा है।

पूरा किया 21 माह का कार्यकाल

कानपुर पुलिस कमिश्नर पद पर रहे वरिष्ठ आईपीएस अखिल कुमार ने 21 माह का कार्यकाल पूरा किया। अब उन्हें डिजिटल इंडिया के एमडी का कार्यभार सौंपा गया है और वह शीघ्र ही दिल्ली जाकर चार्ज लेंगे। उन्होंने अपने कार्यकाल में आपरेशन त्रिनेत्र के तहत कमिश्नरेट के सभी थानाक्षेत्रों में सीसी कैमरे लगवाए। हिस्ट्रीशीटर और जिलाबदर पर आनलाइन निगरानी के लिए आपरेशन दिव्य दृष्टि चलाया और मिशन हौसला के तहत छोटे अपराधियों को समाज की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए उन्हें लोन दिलाकर व्यापार कराने की भी पहल की थी। उन्होंने कहा कि यहां जनता का भरपूर सहयोग मिला और आम जनमानस की पीड़ा सुनकर समाधान करने की हर संभव कोशिश की।

राष्ट्रपति पुलिस पदक से किया जा चुका है सम्मानित

आईपीएस रघुवीर लाल एडीजी सुरक्षा के पद के बाद कानपुर कमिश्नरेट का पुलिस आयुक्त बनाया गया है। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग निवासी 1997 बैच के यूपी कैडर के आइपीएस रघुवीर लाल बसपा सरकार में लखनऊ में पहली बार सृजित हुए एसएसपी कानून व्यवस्था के पद पर रह चुके हैं। वह एसपी सोनभद्र और चित्रकूट के पद भी रह चुके हैं। अलीगढ़, आगरा, मेरठ, गाजियाबाद जिलों के एसएसपी भी रह चुके हैं। लंबे समय तक वह केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर रहे। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान लोकसभा सचिवालय में लंबे समय तक संयुक्त सचिव सुरक्षा के पद पर भी रहे। अक्टूबर 2015 में उन्होंने दिल्ली मेट्रो के सुरक्षा प्रमुख की जिम्मेदारी भी निभाई। दिल्ली मेट्रो के उपमहानिरीक्षक के रूप में उत्कृष्ट पहल और उपलब्धियों के लिए कई सम्मान प्राप्त हुए, जिनमें गिनीज बुक में प्रवेश भी शामिल हैं। वर्ष 2023 में उन्हें विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *