अवस्थापना विकास योजना को मिलेगा व्यापक विस्तारः योगी

ओ पी पाण्डेय

अलीगढ़ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कलैक्ट्रेट सभागार में अलीगढ़ मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद करते हुए कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जनहित से जुड़े विकास कार्यों की निरंतरता बनी रहनी चाहिए, जिससे ‘पिक एंड चूज’ की कोई गुंजाइश न रहे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि जनता की आवश्यकता वाले कार्यों को प्राथमिकता दें और उपलब्ध धनराशि का जनहित में पारदर्शी व सदुपयोग सुनिश्चित करें।

निधि से पूरे कराएं छोटे-छोटे विकास कार्यः मुख्यमंत्री

अलीगढ़ दौरे के दौरान लगी प्रदर्शनी का निरीक्षण करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि छोटे-छोटे कार्य विधायक निधि, जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं पंचायत निधि से पूरे कराए जाएं। स्वच्छता पर विशेष बल देते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता समिति का गठन हो, जल निकासी व सफाई की बेहतर व्यवस्था हो और धार्मिक व पौराणिक स्थलों का सौंदर्यीकरण एवं संपर्क मार्ग से जुड़ाव सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता केवल समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ’’मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना’’ के अंतर्गत 1,000 से अधिक धार्मिक स्थलों पर सौंदर्यीकरण एवं सुविधाओं का विकास कराया है। अब यह आवश्यक है कि हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक पर्यटन स्थल का चयन कर, वहां आधारभूत सुविधाओं के विकास की कार्ययोजना बनाई जाए। इससे न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय रोजगार व आर्थिकी को भी गति मिलेगी। राजा महेन्द्र प्रताप सिंह, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं संत-परंपरा की पुण्यभूमि पर विकास की योजनाएं केवल अधोसंरचना तक सीमित न रहें, बल्कि इनकी आत्मा में क्षेत्रीय पहचान और सांस्कृतिक चेतना भी समाहित होनी चाहिए।

विकास कार्यों की हो सतत मानीटरिंग

अलीगढ़ में रुद्राक्ष का पौधा रोपित करते मुख्यमंत्री साथ में शिक्षा मंत्री संदीप सिंह।

मुख्यमंत्री जी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत सड़क, पुल, ओवरब्रिज, धार्मिक स्थलों की पहुंच मार्ग तथा शहीद गांवों की सड़कों से जुड़े सभी प्रस्तावों पर वरीयता के अनुसार त्वरित कार्य आरंभ किया जाए। साथ ही जनपद मुख्यालय को चार लेन व ब्लॉक मुख्यालयों को दो लेन से जोड़ने का कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि विकास योजनाओं की सतत मॉनिटरिंग, समयबद्धता, गुणवत्ता एवं जनसहभागिता शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता में है। सभी परियोजनाओं का भूमिपूजन व शिलान्यास संबंधित जनप्रतिनिधियों के कर-कमलों से कराना सुनिश्चित किया जाए, ताकि योजनाएं जनप्रतिनिधियों की भागीदारी और जनविश्वास के साथ मूर्त रूप ले सकें।

विधायक व जनप्रतिनिधियों से किया जाए सलाह मशविरा

उन्होंने नगर विकास विभाग को निर्देश दिए कि प्रत्येक परियोजना के प्रस्ताव से पूर्व संबंधित विधायक अथवा जनप्रतिनिधि से सलाह-मशविरा अनिवार्य रूप से लिया जाए, ताकि परियोजनाएं क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप और लोकहितकारी बन सकें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सचेत किया कि विकास योजनाओं में किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। प्रत्येक कार्य निष्पक्ष, गुणवत्तापूर्ण एवं जनहित केंद्रित होना चाहिए। संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी की नेतृत्व में शासन और समाज के बीच संवाद की एक नई संस्कृति का परिचय मिला, जो उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा में जनप्रतिनिधियों की सशक्त सहभागिता को स्थापित करता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनप्रतिनिधियों के सभी सुझावों पर समयबद्ध, समन्वित एवं पारदर्शी कार्रवाई हो। सभी योजनाओं का भूमि पूजन 15 सितंबर के बाद जनप्रतिनिधियों के करकमलों से कराया जाए और निर्माण स्थल की शिला पट्टिका पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नाम अंकित हों। उन्होंने चेतावनी दी कि अनावश्यक देरी व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी। उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि 4711 करोड़ की 1248 परियोजनाएं धरातल पर आने के उपरांत प्रदेश सरकार की ’’सबका साथ, सबका विकास’’ की अवधारणा को ज़मीनी स्तर पर साकार करने की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगा।

किसी ने सड़क तो किसी ने जलभराव की रखी समस्या

कार्यक्रम के दौरान बच्चे को चाकलेट देकर दुलराते मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ।

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व वाइस चांसलर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एमएलसी प्रो0 तारिक मंसूर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि अलीगढ़ का बाईपास आधा बना है आधा शेष है, जिसका बनना आवश्यक है। नाले कच्चे एवं खुले हुए हैं, जोकि बारिश से ओवरफ्लो हो जाते हैं और गंदगी पूरे शहर में फैलती है। नालों को पक्का करके उनको बंद किया जाए। एमएलसी चौ0 ऋषिपाल सिंह ने शिव मंदिर के सौंदरीकरण, अतरौली से पनेहरा मार्ग के चौड़ीकरण की बात कही। एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी ने न्योली से गोला कुआं सड़क बनाने का प्रस्ताव दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सदस्य विधान परिषद से आग्रह किया कि वह अपने नोडल जिले के प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध करा दें। सांसद हाथरस अनूप वाल्मीकि ने बताया कि हाथरस में मेडिकल कॉलेज निर्माण का कार्य अभी आरंभ नहीं हुआ है। उन्होंने जिले में ऑडिटोरियम, डेवलपमेंट अथॉरिटी और सिकंद्राराऊ बस अड्डे को बनाए जाने का प्रस्ताव रखा। सांसद अलीगढ़ सतीश गौतम ने खैर-इगलास-हाथरस सड़क को चार लेन बनाए जाने के साथ ही सारसौल चौराहे पर ऊपरगामी सेतु का कार्य जल्द से जल्द आरंभ कराए जाने का आग्रह किया। बैठक से बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पटका पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कलैक्ट्रेट परिसर में रूद्राक्ष का पौधा भी रोपित किया।

मण्डलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बैठक में आए सभी जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इन सभी योजनाओं के क्रियान्वयन के उपरांत मण्डल में सड़कों की कनेक्टिविटी, यातायात नियंत्रण, ग्रामीण-शहरी संपर्क और व्यापारिक आवागमन को नई दिशा मिलेगी।

यह लोग रहे मौजूद

बैठक में प्रमुख रूप से बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता आर0पी0 सिंह, सांसद अलीगढ़ सतीश कुमार गौतम, सांसद हाथरस अनूप बाल्मीकि, विधायकगण अलीगढ़ श्रीमती मुक्ता संजीव राजा, अनिल पाराशर, राजकुमार सहयोगी, ठा0 जयवीर सिंह, ठा0 रवेन्द्रपाल सिंह, श्री सुरेन्द्र दिलेर, विधायक एटा विपिन कुमार डेविड, मारहरा विधायक वीरेन्द्र सिंह लोधी, जलेसर विधायक संजीव कुमार दिवाकर, अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, विधायकगण कासगंज देवेन्द्र सिंह, अमांपुर विधायक हरिओम शर्मा, विधायकगण हाथरस श्रीमती अंजुला माहौर, सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, सादाबाद विधायक प्रदीप सिंह, एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह, चौ0 ऋषिपाल सिंह, प्रो0 तारिक मंसूर, श्री रजनीकांत माहेश्वरी, आशीष कुमार ’’आशू’’, महापौर अलीगढ़ प्रशांत सिंघल, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम, मण्डलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह, जिलाधिकारी संजीव रंजन, समेत पीडब्लूडी के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *