निशंक न्यूज डेस्क
कानपुर। क्रिकेट प्रेमियों के खुश होने और मस्ती करने के दिन एक बार फिर करीब आ रहे हैं। मौका होगा क्रिकेट एशिया कप का। क्रिकेट का एशिया कप 9 सितंबर से खेला जाएगा। इसमें जीत दर्ज करने के लिये सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। भारत की क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में सूर्य कुमार यादव की अगुवाई में मैदान में उतरेगी। टीम में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल भी शामिल रहेंगे।
पवेलियन के टिकट की कीमत होगी सवा तीन लाख रुपये

इस टूर्नामेंट में काफी समय बाद चिर प्रतिद्वंदी भारत व पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें 14 सितंबर को आमने-सामने होंगी। इस मैच पर पूरे विश्व की निगाहें टिकी रहती हैं इसी लिये टूर्नामेंट के आयोजकों ने इस मैच के टिकटों की बिक्री पर भी काफी माथा पच्ची की है। अन्य टीमों के बीच मैच के प्रति क्रिकेट प्रेमियों का रुझान कम हो सकता है जिसके चलते आयोजकों ने भारत-पाक की टीमों के बीच होने वालें मैच के टिकटों की बिक्री पैकेज में करने की तैयारी की है इसके चलते 14 सितंबर को ओमान में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के टिकटों की बिक्री सात मैच के पैकेज में की जाएगी। पैकेज में एक साधारण दीर्घा के टिकट की कीमत भारतीय मुद्रा के अनुसार 34929 मतलब करीब 35 हजार रुपये होगी और पैकेज में सबसे मंहगा टिकट भारतीय मुद्रा के अंतर्गत (3,24,353 रुपये) का हो सकता है।
भारत-पाकिस्तान एक ग्रुप में

यूएई में टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली आठ टीमों को चार चार के ग्रुप ए और बी में रखा गया हैं. भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान ग्रुप ए में हैं, जबकि बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हॉन्गकांग की टीम ग्रुप बी में हैं। हर ग्रुप की टॉप दो टीमें सुपर चार में पहुंचेगी. सुपर चार में टॉप दो पर रहने वाली टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा. भारतीय टीम मेजबान संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ 10 सितंबर को दुबई में अपने अभियान की शुरुआत करेगी उसका दूसरा मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान से होगा इसके बाद ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला ओमान के साथ होगा।
ऐसे कर सकते हैं टिकट की खरीद
जानकार सूत्रों की मानी जाए तो भारत और पाकिस्तान मैच समेत बाकी सभी मैचों के टिकट की आनलाइन बिक्री की जा रही है। टिकट की बिक्री के लिये इसे दो ग्रुप में बांटा गया है। आबू धाबी और दुबई में 9, 11, 12, 15, 16, 17, 18, 19, 23 और 25 सितंबर को होने वाले मुकाबलों के सिंगल मैच टिकट उपलब्ध कराए गए हैं इसका मतलब यह कि क्रिकेट प्रेमी एक मैच का भी टिकट खरीद सकते हैं. जबकि दुबई में 10, 14, 20, 21, 24, 26 और 28 सितंबर को होने वाले इन सात मैचों के टिकट्स पैकेज के रूप मिलेंगे. यानी फैंस इन सातों मैच के टिकट पैकैज के जरिए ही खरीद सकते हैं. पैकेज वाले मैच में भारत बनाम यूएई, भारत बनाम पाकिस्तान सुपर फोर के चार मैच और फाइनल शामिल है.
मैच के टिकट की यह होगी कीमत
एशिया कप के मैचों की टिकट्स के दाम 14.17 अमेरिकी डॉलर यानी 1247 भारतीय रुपये से शुरू होती है, मगर भारत के मैचों की शुरुआती इससे कई गुना महंगे हैं. 14 सितंबर को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच का टिकट शुरुआत में केवल सात मैचों के पैकेज के जरिए ही खरीदा जा सकता था, जिसकी जनरल टिकट की कीमत 396.72 अमेरिकी डॉलर यानी 34929 भारतीय रुपये के करीब हैं. इस पैकेज में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के अलावा छह अन्य मैच, भारत बनाम यूएई, सुपर फोर के मुकाबले B1 बनाम B2, A1 बनाम A2, A1 बनाम B1, A1 बनाम B2 और टूर्नामेंट का फ़ाइनल शामिल है. इस पैकेज में प्रीमियम, पवेलियन, प्लेटिनियम, ग्रैंड लॉन्ज की कीमत 835.97 अमेरिकी डॉलर (73,602 रुपये) से लेकर 3683.95 अमेरिकी डॉलर (3,24,353 रुपये) तक रखी गई है।