निशंक न्यूज, कानपुर।
विश्व हिंदू परिषद राधा कृष्ण संस्कारशाला द्वारा किदवई नगर कानपुर में आज बच्चों की कावर यात्रा निकाली गई यात्रा बाबू पूर्वा कॉलोनी से हो कर किदवई नगर राधा कृष्ण मंदिर पर समापन हुआ

कावर यात्रा में बच्चों ने झूम कर खूब हर हर महादेव के जयकारों के साथ कावरिया लेकर किदवई नगर बाबू पूर्वा कॉलोनी से लेकर श्री राधा कृष्ण मंदिर पर नन्हे कांवड़ियों ने माहादेव जी की शिवलिंग पर गंगा जल से अभिषेक कर पूजा अराधना की साथ ही कार्यक्रम संयोजक आचार्य मधु सिंह ने बताया कि आज के दौर में कही ना कही हिन्दू संस्कृति धीरे धीरे विलुप्त होते जा रही है और यह सही नहीं और कहा अपने घरों में भी बच्चों को अपनी संस्कृति के बारे में जरूर बताए।