निशंक न्यूज
कानपुर। कानपुर के ककवन थानाक्षेत्र में रात में शौंच जाने के लिये घर से निकली नाबालिग किशोरी को कुछ युवकों ने हवस का शिकार बनाया। किसी तरह इन युवकों के चंगुल से छूटी किशोरी घर पहुंची और घटना की जानकारी दी तो परिवार के लोगों में चीख पुकार मच गयी। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी दिनेश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और परिवार के लोगों को सांत्वना देकर उनका दुख बांटा।
घटना के संबंध में बताया गया है कि बुधवार को बिल्हौर सर्किल के ककवन थाना अंतर्गत एक गांव में रहने वाली एक किशोरी रात करीब दस बजे शौच क्रिया के लिए घर से निकली। वह खेतों की तरफ जा रही थी तभी रास्ते में बैठे कुछ युवकों ने सूनसान इलाका पाकर इस किशोरी को दबोचा और मुंह बंद कर किशोरी को सुनसान इलाके में एक पेड़ के पास ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना में भोला यादव,इक्कू यादव ,रविंद्र यादव और दीपू पर दरिदंगी करने का आरोप लगाया गया है।
बताया गया है कि करीब दो घण्टे बाद किसी तरह दरिंदों के चंगुल से छूटी किशोरी घर पहुंची और परिजनों को आप बीती बताई। इसके बाद परिवार के लोग किशोरी को लेकर थाने पहुंचे पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म, एससी-एसटी एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया।
डीसीपी ने पीड़ित परिजनों का दुख बांटा
घटना की जानकारी पर गुरुवार को डीसीपी दिनेश त्रिपाठी ने मौके का रुख किया। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित परिजनों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया। डीसीपी ने भरोसा दिलाया गया कि दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा, उनके विरुद्ध कठोरतम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए उच्च प्राथमिकता पर जांच की जा रही है। इस मौके पर एसीपी अमरनाथ यादव यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।