कानपुर, निशंक न्यूज
रावतपुर के सैयद नगर में प्रॉपर्टी के विवाद में मंगलवार को दबंग परिवार ने दंपति और बच्चों पर हमला कर लहूलुहान कर दिया। हमले में महिलाएं भी शामिल थीं। दंपत्ति ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्लाट पर पहुंचे तो किया हमला
पीड़ित गडरियन पुरवा निवासी चांद बाबू का आरोप है कि रावतपुर के सैयद नगर के रहने वाले अशफाक अंसारी से उन्होंने प्लॉट खरीदा है। चांद बाबू के मुताबिक वह अपनी पत्नी रिहाना और बच्चों के साथ अपने प्लॉट पर आए थे। मौके पर अशफाक अंसारी, अफसर, महताब, मक्कू, सरवर व कुछ अज्ञात लोगों ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में शामिल महिलाओं ने उनकी पत्नी रिहाना और बच्चों से भी मारपीट और गाली गलौज की।
लोग इकट्ठा हुए तो भाग निकले हमलावर
इलाकाई लोगों के इक्कठा होने पर सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। उन्होंने बताया कि आरोपियों के परिवार में दर्जनों लोग हैं, जिस कारण ये दबंग किसी के भी साथ मारपीट कर प्लॉट पर कब्जा कर लेते हैं, अशफाक अंसारी अपने आपको वकील बताता है। इसकी आड़ में कब्जे का काम करता है।
अन्य मामले में भी हैं अभियुक्त
चांद बाबू के मुताबिक इन लोगों ने लगभग एक साल पहले रावतपुर आनंद नगर निवासी विपिन नाम के युवक पर जानलेवा हमला किया था, जिसमें अशफाक सहित उसके परिवार के कई लोग अभियुक्त हैं।
आरोपियों पर दर्ज हैं कई मुकदमें
रावतपुर थानाप्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी अशफाक अंसारी के खिलाफ रावतपुर और कल्याणपुर में कई मुकदमे पंजीकृत हैं। फिलहाल चंद्रबाबू की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।