Journalism: सफल पत्रकार व लेखक बनना है तो पढ़े जरूर

निशंक न्यूज

अगर सफल पत्रकार व अच्छा लेखक बनना है तो हमेशा साहित्यिक पुस्तकों के साथ ही देश विदेश में चल रहे ज्वलंत मुद्दों के संबंध में पढ़ते रहें। आप जितना पढ़ेंगे और अपडेट रहेंगे उतने ही सफल पत्रकार बनेंगे। यह बातें हमेशा पत्रकारिता को धर्म मानने वाले पत्रकार विष्णु त्रिपाठी अपने पास आने वालों को सिखाया करते थे उनका कहना था कि पत्रकारिता के क्षेत्र में सफल होना है तो हिंदी-अंग्रेजी व उर्दू भाषा की पर्याप्त जानकारी होनी चाहिये।

जिस कार्यक्रम में जाएं तैयारी करके जाएं

यह विचार बुधवार को कानपुर प्रेस क्लब में संस्था के पूर्व अध्यक्ष विष्णु त्रिपाठी की याद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने व्यक्त किये। यहां वक्ताओं ने कहा कि विष्णु त्रिपाठी जी पत्रकारिता को धर्म मानते थे और आजीवन इसका निर्वहन किया। वह इस संसार से तो चले गए, लेकिन वह पत्रकारों के हमेशा आदर्श रहेंगे। हम सभी को विष्णु जी द्वारा दी गयी सीख को हमेशा ध्यान में रखकर पत्रकारिता करनी चाहिये। हम ज्यादा से ज्यादा पढ़े और जब भी किसी कार्यक्रम को कवर करने जाएं तो जिस विषय में कार्यक्रम हो उसकी तैयारी करके जाएं बेहतर हो तो होमवर्क कर उससे संबंधित सवाल तैयार कर लें ताकि सामने वाले पर अपनी छाप छोड़ सकें।

विष्णु दादा ने पत्रकारिता के मानक स्थापित कियेl

कार्यक्रम में प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस वाजपेई ने कहा कि उन्होंने इस पीढ़ी के पत्रकारों को पत्रकारिता के मूल सिद्धांत पर चलने के लिए आजीवन प्रेरित किया। वह गलतियों को इंगित कर सुधार के तरीके भी बेहद रोचक ढंग से बताते थे। वरिष्ठ पत्रकार महेश शर्मा ने विष्णु जी से संबंधित संस्मरण सुनाते हुए कहा कि वह सिखाते थे कि बिना डरे किस तरह आंखों में आंखे डालकर हुक्मरानों से कैसे सवाल करें। शाकिर अली ने कहा कि विष्णुजी ने पत्रकारिता के मानक स्थापित किए l प्रदीप गुप्ता ने उन्हें महान पत्रकार बताया l विष्णु जी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया l

नए साल का जश्न नहीं मनाएगा प्रेस क्लब

कार्यक्रम में कानपुर प्रेस क्लब के महामंत्री शैलेश अवस्थी ने कहा कि हमेशा पत्रकारों को पत्रकारिता का धर्म निभाने तथा उन्हें सामान्य बातचीत में भी कुछ न कुछ सिखाने वाले विष्णु त्रिपाठी जी का जाना पत्रकारिता जगत के लिये बहुत बड़ी हानि है। विष्णु दादा की याद में जल्द ही प्रेस क्लब एक कार्यक्रम करेगा जो उन्हें ही समर्पित होगा। प्रेस क्लब द्वारा हर वर्ष नव वर्ष के स्वागत में आयोजित किये जाने वाला कोई भी आयोजन इस वर्ष नहीं किया जाएगा। इस दौरान पत्रकारों ने विष्णुजी के चित्र पर श्रद्धां सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर महामंत्री शैलेश अवस्थी, उपाध्यक्ष गौरव सारस्वत, कोषाध्यक्ष सुनील साहू, मंत्री शिवराज साहू, मयूर शुक्ला, रोहित निगम, अंकित शुक्ला ,अमन चतुर्वेदी, रामजी पाण्डे,संजीव शुक्ला,मो सलीम, रवि शर्मा,ज्ञानेंद्र मिश्रा, समाजसेवी निन्नी पांडे, प्रदीप यादव सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *