सरकार बनी तो हर घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरीः तेजस्वी

निशंक न्यूज डेस्क

कानपुरः बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही बिहार में राजनीतिक गतिविधियां तेजी पकड़ गई हैं। गुरुवार को जहां जन सुराज पार्टी ने अपने 51 प्रत्याशियों का ऐलान कर साफ कर दिया कि वह अकेले दम पर चुनाव मैदान में उतरकर अन्य दलों को सबक सिखाने की तैयारी किये हैं वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने युवाओं के दिल को छूने वाली बात का ऐलान कर अन्य दलों की चिंता बढ़ा दी। तेजस्वी ने साफ कहा कि उनकी सरकार बनी तो बिहार के हर घर के एक युवा को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने इस घोषणा का पूरा प्लान भी लोगों के सामने रखा।

पिछले दिनों चुनाव आयोग ने बिहार में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया था। इसके तहत इस बार बिहार में दो चरणों में मतदान होगा। इसके साथ ही यहां चुनाव की हलचल तेज हो गई है। गुरुवार को राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी, तो जिन परिवारों में कोई सरकारी नौकरी नहीं है वहां के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाने के लिये वादा किया कि सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर कानून बनाकर 20 महीनों में सरकारी नौकरी देने के इस वादे को पूरा किया जाएगा।

सरकार गठन के बीस दिन में बनाएंगे अधिनियम

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के तेजस्वी यादव ने कहा, “हमारी सरकार बनते ही 20 दिनों के अंदर इस नीति को अधिनियमित कर देंगे और 20 महीनों के भीतर हर परिवार को सरकारी नौकरी देकर अपना वादा पूरा करेंगे.” उन्होंने इसे “न्याय और अवसर” की नई शुरुआत बताते हुए कहा कि यह कदम बिहार के विकास में ऐतिहासिक साबित होगा।

तेजस्वी ने एनडीए सरकार को घेरा

तेजस्वी यादव ने 2020 के चुनावी वादे को याद दिलाते हुए कहा कि उस समय उन्होंने 10 लाख सरकारी नौकरियों की घोषणा की थी. लेकिन एनडीए सरकार ने उसे मजाक बना दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, “जब उन्होंने तब के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे, तब मुख्यमंत्री ने कहा था कि पैसा कहां से आएगा, लेकिन अब जनता पूछ रही है कि दो साल बीत गए, नौकरी कहां है?”

युवाओं को रोजगार मिलेगा तो राज्य आगे बढ़ेगा

आरजेडी नेता ने आगे कहा कि बिहार की असली ताकत उसकी युवा आबादी है। अगर युवाओं को रोजगार मिलेगा तो राज्य हर क्षेत्र में आगे बढ़ेगा. उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी की सरकार आने पर न सिर्फ नौकरी मिलेगी बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा किए जाएंगे।

जन सुराज पार्टी ने सबसे पहले घोषित किये अपने प्रत्याशी

इधर इस बार चुनाव में आर-पार की तैयारी के साथ मैदान में उतरे चुनावी प्रबंधन के मास्टर प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज पार्टी ने बिहार चुनाव में प्रत्याशी घोषित करने की लड़ाई में बाजी मार ली। गुरुवार को पार्टी ने अपने 51 उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित कर दी। इस सूची में भोजपुरी गायक सहित कई प्रमुख लोगों के नाम शामिल हैं, हालांकि प्रत्याशियों की सूची सामने आने के बाद ही इस दल से टिकट पाने के लिये काफी समय से हाथ पैर मार रहे कई लोगों ने पार्टी कार्यालय में हंगामा किया। इन्हें नियंत्रित करने के लिये फोर्स को बुलाना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *