निशंक न्यूज।
कानपुर। स्वयं को एक मामले में सजा मिलने के बाद हुए उप चुनाव में पत्नी नसीम सोलंकी के विधायक बनने के बाद पहली बार कानपुर पेशी पर आए सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी ने कहा कि उन्हें अदालत पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट से रिहा होंगे और फिर कानपुर से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह सांसद का चुनाव लड़ेगे या विधायक का अथवा किस सीट से। इधर जिला शासकीय अधिवक्ता दिलीप अवस्थी ने इरफान सोलंकी को छह माह में सजा दिलाने के लिये पैरवी करने की बात कही।
गैंगस्टर के मुकदमें में आरोप तय
एक मुकदमें में सजा मिलने के बाद महराजगंज जेल में बंद सपा के पूर्न विधायक इरफान सोलंकी को पेशी के लिये पुलिस अभिरक्षा में कानपुर कोर्ट में लाया गया था। यहां गैंगस्टर एक्ट में इरफान समेत सात अभियुक्तों पर एमपीएमएलए/अपर जिला जज आठ विजय गुप्ता की कोर्ट ने बुधवार को आरोप तय कर दिए। मामले की अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी, जिसमें अभियोजन अपना पहला गवाह पेश करेगा। अदालत परिसर में इरफान ने दावा किया, अल्लाह की मेहरबानी से वर्ष 2027 तक मुकदमों के झंझट से मुक्त होकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, लेकिन उनकी बीवी नसीम सोलंकी भी मैदान में होंगी। कौन कहां से लड़ेगा, इस विषय पर इरफान ने वक्त का इंतजार करने की बात कहकर चुप्पी साधना बेहतर समझा।
मजबूत पैरवी कर दिलाऊंगा सजा ः शासकीय अधिवक्ता
जिला शासकीय अधिवक्ता दिलीप अवस्थी ने बताया कि, इरफान, उसके भाई रिजवान, इसराइल आटे वाला समेत सभी अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट में आरोप तय हो गए हैं। बताते चलें कि गैंगस्टर एक्ट में 26 दिसंबर, 2022 को इरफान सोलंकी, रिजवान सोलंकी, शौकत अली, इसराइल आटे वाला, मो. शरीफ, अज्जन उर्फ एजाजा व मुर्सलीन खां उर्फ भोलू के विरुद्ध जाजमऊ थाने में तत्कालीन थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने मुकदमा दर्ज कराया था। जाजमऊ में महिला के प्लाट पर कब्जा व आगजनी के मुकदमे में इरफान, रिजवान, शौकत, शरीफ व इसराइल आटे वाला को सात साल कैद की सजा सुनाई गई थी, लेकिन इस मामले में उच्च न्यायालय से आरोपियों को जमानत मिल चुकी है। गैंगस्टर के मुकदमे में इरफान समेत अन्य आरोपियों को जमानत नहीं मिली है। जिला शासकीय अधिवक्ता ने दावा किया कि, छह माह में सजा कराने को लेकर मजबूत पैरवी करेंगे। वहीं, कोरोना के समय अनवरगंज थाने में दर्ज एक मुकदमे में भी इरफान सोलंकी को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में भी पेश किया गया।
बेटे के कंधे पर हाथ रखकर पूछा हालचाल
कोर्ट में पेशी से पहले इरफान ने बेटे रेहान के कंधे पर हाथ रखकर हालचाल पूछा। गले लगाने के प्रयास पर दारोगा के रोकने पर तीखी झड़प हुई। इरफान बोले कि, बेटा है तो क्या मिल नहीं सकते हैं। बाद में पत्रकारों से चलते-चलते कहाकि, सुप्रीम कोर्ट से रिहा होंगे और 2027 में फिर मियां-बीवी दोनों चुनाव लड़ेंगे। कौन किस सीट से चुनाव लड़ेंगे, यह चौंकाने वाला होगा। इरफान ने समर्थकों से कहा कि बहुत दिन हो गए, मेरे लिए दुआ करो। देर है, अंधेर नहीं, आज नहीं तो कल मुझे न्याय मिलेगा। विधायक पत्नी नसीम सोलंकी ने कहा कि मैं उनके लिए ही विधायक बनी हूं। मेरे लिए वह विधायकी से हटे नहीं हैं। जो होना था, वो हो गया। अब इंसाफ मिलेगा।
