कानपुर की साख में बट्टा लगाने वाले अपराधियों को जीआरपी ने पकड़ा

अमित गुप्ता

निशंक न्यूज

अगर चोरी अथवा छिनैती की घटना शहर के भीतर होती है तो पीड़ित व्यक्ति आसपास के लोगों को ही घटना की जानकारी देता है और आलोचना शहर के भीतर होती है लेकिन जब इस तरह की घटना रेलवे स्टेशन में होती है और अपराधियों की इस घटना की शिकार दूसरे जनपद अथवा दूसरे प्रदेश का कोई व्यक्कित होता है तो वह अपने घर के पास घटना की जानकारी देता है जिससे कानपुर की छवि दूसरे प्रदेश अथवा दूसरे जनपद में होती है। जिससे कानपुर की छवि दूसरे प्रदेश में खराब होती है। जीआरपी ने आज ऐसे ही गिरोह के बदमाशों को गिरफ्तार किया जो रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का सामान चोरी कर इन यात्रियों की नजर में कानपुर की छवि खराब करते थे। गिरोह के तीन सदस्य पुलिस के हाथ लगे इनसे मिली जानकारी के आधार पर ऐसी वारदात करने वाले अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी द्वारा दिये गये मार्गदर्शन के क्रम में सीओ जीआरपी रेलवे कानपुर दुष्यन्त कुमार सिंह ने रेलवे में सक्रिय अपराधियों के खिलाफ अभियान शुरू किया था। इस पर जीआरपी थाना प्रभारी ओमनारायण सिंह की अगुवाई में काम करते हुए जीआरपी ने गुरुवार को हैरिशगंज पुल से करीब रेलवे पटरी के किनारे झकरकटी की तरफ चेकिंग के दौरान यशोदा नगर में रहने वाले सोनू गुप्ता उर्फ टाडा तथा उन्नाव जनपद में रहने वाले कौशल अली उर्फ तुत्तल उर्फ साजन तथा आवास विकास कालोनी में रहने वाले नफीस उर्फ कल्लू को पकड़ा तो इन तीनों से पूछतांछ में सामने आया कि यह तीनों ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों, प्लेटफार्म पर सो रहे यात्रियों का मोबाइल, पर्स, आदि सामान चोरी छिनैती कर लेते है, अन्जान व्यक्तियों को अपनी मजबूरी बताकर बेच देते है। अभियुक्तो के कब्जे से (12) अदद चोरी छिनैती का मोबाइल व (एक) अदद टैबलेट और 4,350 रूपये नगद अभियोग से सम्बन्धित बरामद हुआ जिसकी अनुमानित कीमत करीब चार लाख पचास हजार (4,50000) रुपये बरामद किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *