निशंक न्यूज।
अपराधियों व अराजकतत्बों की आवाजाही की सूचना पर स्टेशन परिसर में सक्रिय जीआरपी ने कानपुर से चरस लेकर बिहार जा रहे एक युवक को करीब चार किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया युवक बिहार के चंपारण जिले के सरैया नवादा गांव का रहने वाला तूफान मोहता है। पुलिस को इस युवक से कुछ और तस्करों की जानकारी मिली है जिनकी तलाश में पुलिस को सक्रिय किया गया है।
पुलिस के अनुसार कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर लगातार मॉनिटरिंग व निर्देशन के क्रम में रेल में हो रही चोरी व अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की घटनाओं की रोकथाम के लिए जीआरपी द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक जीआरपी ओम नारायण सिंह व आरपीएफ पोस्ट प्रभारी सिद्धनाथ पाटीदार की टीम ने सेंट्रल रेलवे स्टेशन से हरिसगंज पुल के पास रेलवे पटरी के किनारे जाकर कटी की तरफ जाने वाले रास्ते में पीपल के पेड़ के निकट रेलवे ट्रैक की चेकिंग के दौरान ग्राम सरैया नवादा थाना गोविंदगंज जिला प चंपारण बिहार में रहने वाले तूफान महतो को गिरफ्तार किया उसके पास से कुल 3 किलो 900 ग्राम चरस बरामद हुई जिसकी अनुमानित कीमत करीब लाख रुपए है। जीआरपी प्रभारी ओम नारायण सिंह के अनुसार पूछताछ में तूफाने बताया कि वह चरस को लेकर बिहार जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था पुलिस के खुफिया तंत्र व सूत्रो के माध्यम से उसको मौके पर धर दबोचा उससे पूछताछ कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।