डीएम आवास के पास गैस लाइन फटी,मची अफऱातफरी

निशंक न्यूज।

कानपुर देहात। जिले में जिलाधिकारी आवास के पास जेसीबी से की जा रही खुदाई के दौरान सीएनजी की भूमिगत गैस पाइप लाइन टूट गई। लाइन फटने से गैस के रिसाव होने लगा तो यहां अफरातफरी मच गयी। डीएम आवास के पास गैस पाइप लाइन फटने की जानकारी मिलते ही एसडीएम तथा दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। लोगों को सचेत करने के साथ ही इन्हें समझाकर माहौल सामान्य कराया गया। इस दौरान कुछ देर के लिये यातायात भी रोका गया। सीएफओ ने बताया कि स्थिति सामान्य है लीकेज को ठीक किया जा रहा है।

पेड़ का ठूंठ निकालते समय फटी लाइन

गैस पाइप लाइन के लीकेज की सूचना के बाद मौके पर मौजूद अधिकारी व क्षेत्रीय लोग।

बताया गया है कि कानपुर देहात में माती में जिलाधिकारी के आवास के पास एक प्लाट में पेड़ का पुराना ठंठ स्थित है। इस ठूंठ को हटाने के लिये जेसीबी से पुराने पेड़ का ठूंठ को उखाड़ा जा रहा था। इसी दौरान जीसीबी की चपेट में आने से ठूंठ उखाडऩे के दौरान अंडरग्राउंड सीएनजी गैस पाइप लाइन फट गई। इससे तेज आवाज के साथ गैस लीकेज होने लगी। इस बात की जानकारी मिलते ही सड़क से निकलने वालों में अफरातफरी मच गई। कुछ लोग दूर खड़े होकर लोगों को इसकी सूचना देने लगे तो कुछ दूसरे मार्ग की तरफ अपने वाहन घुमाने लगे जिससे यातायात बाधित हो गया।

यातायात रोका, आसपास कराया गया पानी की छिड़काव

जिलाधिकारी आवास के पास गैस पाइप लाइन फटने की सूचना पर एसडीएम व सीओ के साथ फायर अफसर भी मौके पर पहुंच गये। तत्काल यातायात रोका गया और विद्युत आपूर्ति बंद कराई गई। रिसाव के आसपास इलाके में पानी का छिडक़ाव किया गया। लोगों को बीड़ी सिगरेट न जलाने के लिए अलर्ट किया गया। करीब एक घंटे अफरा तफरी का माहौल बना रहा। इसके बाद पहुंचे टोरेंटो के कर्मचारियों ने बाल्व बंद कराकर लीकेज रोका।

टोरेंटो कंपनी ने बिछाई है सीएनजी पाइप लाइन

माती से टोरेंटों कंपनी की सीएनजी पाइप लाइन निकली है। बुधवार को पाइप लाइन के पास में ही एक प्लाट पर पुराने सूखे पेड़ का ठूंठ जेसीबी से उखाड़ा जा रहा था। ठूंठ उखने के साथ जड़ों से पाइन लाइन फट गई। तेज रफ्तार में सीएनजी गैस निकलने से हडक़ंप मच गया। एसडीएम नीलिमा यादव, सीओ संजय वर्मा, सीएफओ प्रतीक श्रीवास्तव फायर कर्मियों के साथ पहुंचे। माती रोड पर दोनों तरफ से यातायात रोका गया। गैस लीकेज से आग लगने की आशंका पर हडक़ंप की स्थिति बनी रही। फायर विभाग की सूचना पर टोरेंटो कंपनी के कर्मचारियों ने पहुंच कर तत्काल लीकेज बंद किया। इसके बाद यातायात सुचारु कराया गया। इस बीच करीब एक घंटे इस मार्ग व आसपास की आबादी में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। सीएफओ प्रतीक श्रीवास्तव ने बताया कि पाइप लाइन फटने की घटना पर यातायात रोका गया था। कंपनी के कर्मचारियों ने लीकेज बंद किया। पाइप लाइन की मरम्मत का काम कंपनी के कर्मचारी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *