बेकनगंज में आग, फंसे लोगों को रेस्क्यू कर निकाला

निशंक न्यूज।

कानपुर। बेकनगंज की घनी बस्ती के एक रिहायशी इलाके में गुरूवार को आग लगने से हड़कम्प मच गया। आग की लपटों के बीच कई लोग फंस गये इनकी चीखपुकार से हड़कंप मचा मौके पर पहुंची पुलिस तथा दमकल के जवानों ने किसी तरह आग के बीच फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। कई लोग आग लगते ही गृहस्थी छोड़कर यहां से बाहर भागे और अपनी जान बचाई। आग की लपटे और काला धूंआ आसपास के घरों तक पहुंचा तो चीख पुकार मच गयी।

आग में फंसे 11 लोगों को फायर ब्रिगेड ने बचाया

बताया गया है कि आग लगने से हर तरफ भगदड़ मची थी। इनके बीच में एक ही परिवार के 11 लोग फंस गये। इनकी चीख तो लोग सुन रहे थे लेकिन धुएं के गुबार के कारण लोग भीतर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के जवानों ने अपने तरीके से आपरेशन कर किसी तरह इन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला तब लोगों ने राहत की सांस ली।

पालीथिन की चिंगारी से लगी आग

बेकनगंज में गुरुवार सुबह तकरीबन 9 बजे गोरा कब्रिस्तान स्थित पॉलिथीन के गोदाम में आग लग गई। तीन मंजिला इमारत में दो परिवार रहते हैं। आग इतनी भयानक लगी, की आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। खिड़कियों से आग की लपटे बाहर निकली तो आसपास के लोग सहम गये। आग फैलने के डर से पूरे इलाके में चीख पुकार मच गयी। महिलाए बच्चों को गोद में उठा कर सुरक्षित स्थान की तरफ भागी। आसपास रहने वाले इलाके लोगों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।

एक घंटे धुएं में फंसे रहे 11 लोग

इलाकाई लोगों ने बताया कि बिल्डिंग में दो परिवार भी रहते हैं, फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाला परिवार किसी तरह पहले ही निकल गया, लेकिन सेकेंड फ्लोर पर रहने वाला हाफिज इरशाद का परिवार बिल्डिंग में फस गया। परिवार में उनके बच्चों समेत 11 लोग बिल्डिंग की आग में फंस गए। इरशाद ने बताया बिल्डिंग में आज की वजह से तेज तपिश भी बर्दाश्त नहीं हो रही थी, जिसकी वजह से परिवार समेत सब लोग छत पर भाग गए। 1 घंटे तक आग और धुएं में फंसे रहे । इसके बाद फायर कर्मियों ने सीढ़ियां लगाकर एक-एक कर लोगों को निकाला।।

गोदाम में लगा था ताला

क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि गोदाम में ताला लगा था, कई बार ताला तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन आज इतनी भयानक थी कि वहां तक कोई पहुंच नहीं पाया। इसलिए इलाके लोग जो आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। उसमें सफल नहीं हो सके फिर भी वह मशक्कत करते रहे।सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया- मिनी कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी दमकल की गाड़ियां लाटूश रोड ,कर्नलगंज , फजलगंज, बाबूपुरवा से पहुंची। क्योंकि गोदाम में भयानक आग लगी थी बिल्डिंग से आपकी लगता निकलती हुई दिखाई दे रही थी। सबसे ज्यादा दिक्कत बेकनगंज की गलियों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भीतर ले जाने में हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *