बारिश भी ठंडा न कर सकी देश प्रेम का जोश

सरस बाजपेयी।

कानपुर। ऐतिहासिक ग्रीन पार्क का मैदान रविवार को देश प्रेम की भावना व जोश का गवाह बना। यहां आपरेशन सिंदूर की सफलता पर सेना एकादश व सांसद एकादश के बीच मैच खेला गया। इस दौरान यहां मौजूद लोगों में देश प्रेम का ऐसा जोश था कि उसे तेज बारिश भी ठंडा न कर सकी। सेना एकादश ने एक तरफा मुकाबले में मैच जीत लिया। जहां कानपुर के पुलिस आयुक्त अखिल कुमार व सांसद मनोज तिवारी ने बल्लेबाजी में दम दिखाय तो एडीसीपी मनीष सोनकर ने अपनी फिरकी पर नेताओं को ऐसा नचाया कि वह निर्धारित 12 ओवर में सौ रन भी न बना सके। अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिये उन्नाव के जिलाधिकारी गौरांग राठी को बेस्ट आलराउंडर का खिताब दिया गया।

भक्ति व देश प्रेम के गीतों ने बढ़ाया उत्साह

ग्रीनपार्क स्टेडियम में रविवार को ऑपरेशन सिंदूर कप के तहत सांसद इलेवन और सेना इलेवन के बीच एक शानदार मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। कानपुर के लोकप्रिय सांसद रमेश अवस्थी के कुशल नेतृत्व और प्रेरणादायी आयोजन ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। सुबह से हो रही बारिश के बावजूद उत्साह से भरे इस मुकाबले में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। बारिश के कारण देरी से शुरू हुए इस मैच को 12 ओवर का कर दिया गया, जिसमें सेना इलेवन ने सांसद इलेवन को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने मैच का उद्घाटन किया, जबकि भक्ति गीतों, कविताओं और मशहूर हस्तियों की मौजूदगी ने समापन समारोह को अविस्मरणीय बनाया। सांसद एकादश की ओर से दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने कप्तानी की तो वहीं सेना एकादश की ओर से ब्रिगेडियर सबरुल हसन ने कप्तानी का दायित्व निभाया ।

मनीष सोनकर ने नेताओं को फिरकी पर नचाया

बारिश के कारण देरी से शुरू हुए इस मैच को 12 ओवर का कर दिया गया। सांसद इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 95 रन बनाए। दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने सर्वाधिक 30 रन की पारी खेली, जबकि कानपुर के भाजपा विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने 17 रन का योगदान दिया। सेना इलेवन के गेंदबाज मनीष कुमार सोनकर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार विकेट चटकाए।

पुलिस आयुक्त ने बल्लेबाजी में दिखाया दम

सेना इलेवन को 96 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने मात्र एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने 36 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। अभिजीत सिंह सांगा की गेंद पर अखिल ने चौका लगाकर सेना इलेवन को 9 विकेट से शानदार जीत दिलाई।

भक्ति और देशप्रेम के गीतों में झूम उठे लोग

मैच के बाद अवॉर्ड सेरेमनी से पहले मशहूर गायिका स्वाति मिश्रा ने अपने लोकप्रिय गीत “राम आएंगे तो अंगना सजाऊँगी” सहित देशभक्ति भजनों से स्टेडियम को भक्तिमय बना दिया। विख्यात कवि जोड़ी कविता तिवारी और गौरव चौहान ने सेना के अदम्य साहस, वीरता और पराक्रम पर आधारित छंद सुनाकर दर्शकों में देशभक्ति का जज्बा जगा दिया। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनल चौहान की मौजूदगी ने समारोह में चार चांद लगाए, जबकि कई सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कानपुर वालों ने दिखाया सेना से कितना ज्रयादा प्रेम

कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर पधारे रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने ऑपरेशन सिंदूर कप के आयोजक और कानपुर से सांसद रमेश अवस्थी की जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा कि कानपुर में इस तरह का आयोजन होना अपने आप मे एक गौरवशाली क्षण है । उन्होंने कहा कि इस आयोजन का टाइटल जितना शानदार है उतना ही शानदार ये मुकाबला रहा । इतनी भीषण बारिश होने के बावजूद भी दर्शकों का मैदान न छोड़ना दर्शाता है कि कानपुर की जनता को सेना के शौर्य से कितना प्रेम है । मैं रमेश अवस्थी द्वारा आयोजित किए गए इस आयोजन की ह्रदय से प्रशंसा करता हूँ, साथ ही ऑपरेशन सिंदूर कप के अगले सीजन के इंतज़ार करूँगा ।

“सेना के सामने कोई नहीं टिकता”

मैच के बाद सांसद मनोज तिवारी ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “हमें इस हार में भी खुशी है, क्योंकि हम भारतीय सेना के हाथों हारे। सेना के सामने न जंग में कोई टिका, न क्रिकेट में टिकेगा!” आयोजक सांसद रमेश अवस्थी ने विजेता सेना इलेवन को बधाई देते हुए कहा, “भारतीय सेना की जीत तय थी। चाहे युद्ध का मैदान हो या खेल का, सेना का शौर्य, समर्पण और अजेयता हर क्षेत्र में बेमिसाल है। इस हार में हमें उतनी ही खुशी है, जितनी जीत में होती।”

सांसद रमेश अवस्थी की सराहना करते रहे लोग

सांसद रमेश अवस्थी ने ऑपरेशन सिंदूर कप को न केवल एक खेल आयोजन, बल्कि देशप्रेम और सेना के सम्मान का प्रतीक बनाया। उनके उत्साह, समर्पण और बारीक योजना ने इस कार्यक्रम को हर दृष्टिकोण से सफल बनाया। यूपीसीए के सहयोग से बीसीसीआई पैनल के अंपायर और स्कोरर की व्यवस्था ने मैच को पेशेवर स्तर प्रदान किया। अवस्थी ने बताया, “इस मैत्री मैच का मकसद ऑपरेशन सिंदूर की विजय गाथा को खेल के जरिए हर देशवासी तक पहुंचाना है। यह आयोजन भारतीय सेना के अद्वितीय पराक्रम, साहस और बलिदान को श्रद्धांजलि देने का एक छोटा सा प्रयास है। वहीं दर्शकों ने भी इस आयोजन को लेकर कहा कि सांसद रमेश अवस्थी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर कप न केवल एक क्रिकेट मुकाबला रहा, बल्कि भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान और देशप्रेम को सम्मानित करने का एक शानदार मंच साबित हुआ। यह आयोजन कानपुर के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *