दरोगा की जांबाजी से ज्वैलर्स को मिला चोरी हुआ सोना, व्यापारियों ने किया टीम का सम्मान

निशंक न्यूज, कानपुर

कानपुर- हाल में शहर के शराफा बाजार से कारीगरों द्वारा सोना चोरी के कई मामले सामने आए है। इसी तरह का एक मामला शहर के शराफा बाजार में 8 जुलाई को हुआ जिसमें पश्चिम बंगाल का रहने वाला कारीगर शराफा कारखाने से करीब 25 लाख का सोना लेकर फरार हो गया जिससे बाजार में हड़कम्प मच गया। हालांकि पुलिस की सक्रियता से एक सप्ताह के अन्दर ही करीगर को पुलिस टीम ने खोज निकाला और सोना बरामद कर लिया। पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही पर शराफा बाजार के पादाधिकारियों ने पुलिस को सम्मानित किया।

छह माह से दुकान में काम कर रहा था कारीगर

आप को बतादें कि कानपुर के नयागंज में सराफा दुकान में काम करने वाला कारीगर 25 लाख रुपये कीमत के 250 ग्राम सोने के जेवर लेकर 8 जुलाई को फरार हो गया था। कारोबारी ने दूसरे दिन शहर के कलक्टरगंज थाने में इसकी जानकारी दी थी। पुलिस की छानबीन में मालुम चला कि कारीगर मूलरूप से पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और करीब छह माह से दुकान में कार्य कर रहा था। इस काम के लिए क्षेत्रीय पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जिससे पुलिस फरार कारीगर तक पहुचने में कामयाब हुई।

ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन ने बढ़ाया हौसला

पुलिस की इस कार्यवाही पर ऑल इंडिया ज्वेलर्स एसोसिएशन ने इस पूरे खुलासे में शामिल पुलिस कर्मियों का सम्मान किया। एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पेंद्र जायसवाल ने बताया कि नयागंज स्थित लक्ष्मी मार्केट के व्यापारी अनुप सामंता की दुकान से उन्हीं के यहां कार्यरत कारीगर अरूप गोस्वामी 8 जुलाई की रात को 250 सोना लेकर भाग गया था। इस अवसर पर चैयरमेन किशोर सक्सेना राष्ट्रीयअध्यक्ष मुकुल वर्मा सुरेश गुप्ता अर्पित सिंह अनुराग दुबे अनीता सोनी जया गुप्ता राकेश वर्मा अनीता सोनी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *