गणेश पूजन में हनुमान की भक्ति देख भावविभोर हुए भक्त

आलोक ठाकुर

कानपुर। गणेश चतुर्थी शुरू होने के साथ ही पूरे शहर में सजाये गये गणेश पंडालो में भक्ति की गंगा बह रही है। कही गणेश पंडाल में भागवत कथा करायी जा रही तो कही रोज ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर क्षेत्र के माहौल को भक्तिमय बनाने का प्रयास किया जा रहा है। शाम होते ही गणेश पंडालो में होने वाले धार्मिक आयोजनो में शामिल होने के लिए भक्तों की भीड़ जुट रही है। गुरूवार को बाबूपुरवा कालोनी 6 नंबर गेट पर स्थापित गणेश प्रर्तिमा पंडाल में भक्त हनुमान भगवान राम की झांकी का सजीव चित्रण किया गया, जिसमें भगवान हनुमान की भक्ति देख पंडाल में मौजूद सैकड़ो भक्त भक्तिरस में डूब गये और करतल ध्वनि के साथ भगवान राम के जयकारे लगाने लगे।

गणेश मंदिर में स्थापित गणेश पूजा पंडाल में जुटे भक्त

बाबूपुरवा 6 नबंर गेट पर हुए कार्यक्रम के संबंध में आयोजक तेजनारायण शर्मा (टिम्मी), मनीष सिंह आदि का कहना था कि 6 नबंर गेट पर स्थित गणेश मन्दिर में पिछले करीब 19 साल से हर वर्ष गणेश प्रतिमा की स्थापना की जाती है। वैसे तो मन्दिर में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित है, जिसमें दर्शन करने के लिए रोज ही आसपास के सैकड़ों भक्त पहुंचते है। इस गणेश मन्दिर को आसपास के क्षेत्र का सबसे प्रमुख गणेश मन्दिर माना जाता है। इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी पर यहां गणेश प्रतिमा की स्थापना की गयी। जिसमें रोज ही एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कालोनी के सैकड़ों भक्त रोज शामिल होकर कलाकारों का उत्साह वर्धन करने के साथ ही भक्ति की गंगा में डुबकी लगाते है।

हनुमान ने भगवान राम की आरती उतारी तो भावुक हो गये भक्त

गणेश पंडाल में गुरूवार को भगवान की झांकियों का सजीव चित्रण किया गया था। यहां भगवान शंकर की लीलाअों से संबंधित भी कार्यक्रम हुए, और भगवान भैरव के भी। कार्यक्रम के दौरान भगवान हनुमान का रूप धारण किए कलाकार ने भावुक मन से झूमते हुए जब भगवान राम की आरती उतारी तो हनुमान के चेहरे के भाव देख यहां मौजूद सैकड़ो भक्त भी भावुक हो गये। भक्तिरस में डूबे यह भक्त हनुमान के साथ लीला कर रहे वानर सेना के कलाकारो की कला देख मंत्रमुग्ध होकर तालियां बजाने को मजबूर हो गये। आरती का मंचन पूरा होते ही सभी लोगो द्वारा जय जय श्रीराम का जयघोष करने लगे। कार्यक्रम में शामिल कानपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस बाजपेयी, महामंत्री शैलेश अवस्थी, मंत्री शिवराज साहू, समर्थ शुक्ला, तेज नारायण शर्मा टिम्मी, मनीष सिंह, संजीव मिश्रा, विक्की, आलोक ठाकुर तथा शानू आदि ने भगवान राम की आरती की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *