कृषि विश्वविद्यालय में पुराने ऐतिहासिक तालाब का विकास एवं चंदन वाटिका का निर्माण

निशंक न्यूज, कानपुर
उत्तर प्रदेश की कुलाधिपति आंनदीवेन पटेल से निर्देश पर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.आनंद कुमार सिंह के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग) कार्यक्रम श्रृंखला के अंतर्गत होने वाले 10 कार्यक्रमों में शामिल एक ऐतिहासिक तालाब का जीर्णोद्धार एक गैर सरकारी संस्थान के सहयोग से किया जा रहा है। बताते चले कि 6 जून को विश्वविद्यालय के अंदर स्थित 100 वर्ष पुराने तालाब का सौंदर्यीकरण कराते हुए चंदन वाटिका का निर्माण कार्य अधिष्ठाता वानिकी प्रो.कौशल कुमार की देख रेख में शुरू किया गया है।वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.कौशल कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं के सहयोग से 51 सफेद चंदन के पौधों का रोपण कराकर चंदन वाटिका विकसित किया गया है इस अवसर पर कुलपति ने बताया कि इस चंदन वाटिका के विकसित होने के बाद छात्र- छात्राएं, कर्मचारी तथा विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रकृति की गोद में विश्राम कर इस सुगंधित वातावरण में हरी-भरी चंदन वाटिका में बैठ कर योग करके अपने स्वास्थ्य में सुधार कर सकेंगे।तालाब के आसपास के शेष भूमि में शोभाकारी पौधों का रोपण उद्यान विज्ञान के अधिष्ठाता डॉ.विवेक कुमार त्रिपाठी द्वारा कराया जा रहा है।
इस अवसर पर डॉ. सीमा सोनकर, अधिष्ठाता गृहविज्ञान संकाय, डॉ. विजय यादव, डॉ.सरवेंद्र गुप्ता, प्रो.सर्वेश कुमार, प्रो. राम जी गुप्ता, डॉ.विनीता, डॉ रश्मि, डॉ अर्चना, डॉ.अजय कुमार सिंह, डॉ.अनिल कुमार सिंह सहित 250 से अधिक छात्र छात्राओं के साथ अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *