निशंक न्यूज, कानपुर।
शुक्रवार को रथयात्रा के दौरान साउंड सिस्टम की आवाज कम कराने को लेकर हुए विवाद के बाद शनिवार को डीसीपी श्रवण कुमार सिंह ने टीम के साथ निकलकर मोहर्रम के जुलूस में इस्तेमाल किये जाने वाले साउंड सिस्टम की आवाज परखी और आयोजकों से साफ कहा कि कोर्ट द्वारा तय किये गये मानक से ज्यादा की आवाज वाले साउंड सिस्टम को जुलूस में शामिल न किया जाए।
असामाजिक तत्वों की पहचान कर कार्रवाई करें
बताया गया है कि पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल), श्री श्रवण कुमार सिंह ने कर्नलगंज थाना क्षेत्र में मोहर्रम जुलूस के लिए उपयोग होने वाले साउंड सिस्टम की जांच की। उन्होंने जुलूस आयोजकों और डीजे संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि साउंड सिस्टम का उपयोग निर्धारित मानकों और दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जाए, ताकि जुलूस शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।

डीसीपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से कहा कि मोहर्रम जुलूस को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए आयोजकों के साथ समन्वय बनाए रखें। किसी भी प्रकार की अफवाह या अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्कता बरतें। त्योहार के दौरान असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई करें।
पुलिस उपायुक्त महोदय ने विशेष रूप से जोर देकर कहा कि साउंड सिस्टम का उपयोग निर्धारित ध्वनि सीमा के भीतर किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त, कर्नलगंज और थाना प्रभारी, कर्नलगंज भी उपस्थित रहे।