जनता के लिये चालू हुआ दादानगर का समानांतर पुल

विकास वाजपेयी

कानपुर। दक्षिण के लोगों की समस्या को ध्यान में रखकर विधायक के प्रयास से बनवाए गए दादा नगर के समानानंतर पुल पर रविवार से यातायात अनौपचारिक रूप से चालू कर दिया गया। विधायक सुरेंद्र मैथानी तथा सांसद रमेश अवस्थी ने जुलूस के रूप में पदयात्रा कर जनता के लिये पुल को चालू करा दिया अब मुख्यमंत्री से समय मांगा गया है। उसका समय मिलते ही पुलिस का औपरचारिक रूप से उद्घाटन किया जाएगा आज गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी जी, ने स्वयं के द्वारा पास कराए हुए,निर्माणाधीन दादा नगर समानांतर पुल का निरीक्षण करके जनता के हित में यातायात सुगमता पूर्वक उपलब्ध कराया। विधायक ने लगातार निगरानी करते हुए,निरीक्षण करते हुए, गुणवत्तापूर्ण निर्माण को, समय पूर्व ही पूर्ण करा दिया।

विधायक जी ने बताया कि, उनके क्षेत्र के विकास की,यह उनकी महत्वाकांक्षी योजना थी, जिस पर उन्होंने 2021 से लगातार मेहनत करते हुए, उत्तर प्रदेश सदन में याचिका लगाने उपरांत, कई कई बार मुख्यमंत्री जी से भेंट करके, तत्पश्चात तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल जी से दिल्ली जाकर भेंट करके और भारत सरकार की रेल मंत्रालय की सैद्धांतिक मंजूरी दिलाने उपरांत एवं फिर केंद्र से स्वीकृत कराया। तत्पश्चात फिर उत्तर प्रदेश सरकार के पार्ट वाले एरिया को, मुख्यमंत्री योगी जी से उक्त समानांतर पुल को स्वीकृत कराया। तत्पश्चाप पुल की टेंडर प्रक्रिया को पूर्ण करा कर, पिछले पीडब्ल्यूडी जितिन प्रसाद जी से,23 सितम्बर 2023 को, शिलान्यास पूजन कराकर, कार्य प्रारंभ करा दिया था।जिसके पूर्ण होने की तत्कालीन तय समय सीमा,जून 2025 थी।जिसमें मेट्रो निर्माण से कार्य अवधि में बाधा आई। तत्पश्चात विधायक जी ने मेट्रो अधिकारियों एवं सेतु निगम के अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए, फिर से तय कराया कि, सितंबर 2025 तक समानांतर पुल का निर्माण पूर्ण कर दिया जाएगा। विधायक जी ने लगातार निरीक्षण एवं सेतु निगम से समन्वय बनाते हुए, लिए गए लक्ष्य को, समय पूर्व ही, आज जुलाई में ही(ढाई माह पूर्व ही) पूर्ण करा दिया।

यहां मौजूद सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती है। हमारे विधायकों ने जो वादा 2022 में किया है वह सभी वादे 2027 तक पूर्ण होंगे। और जो वादा हम सब ने 2024 में किया है वह सारे वादे 2029 के पहले हर हाल में पूर्ण होंगे और इसी प्रकार कानपुर में एलिवेटेड रेलवे ट्रैक एवं हेलट चौराहे से रामादेवी तक एलिवेटेड ब्रिज तथा कानपुर रिंग रोड इसके मुख्य उदाहरण है। जिन पर बहुत तेजी से काम चल रहा है। इसके साथ ही, हम सब मिलकर, मरियमपुर से बाईपास तक, एक एलिवेटेड ओवर ब्रिज को भी,हर हाल में बनवाकर,समयबद्ध जनता को सौंपेंगे। सांसद जी एवं विधायक जी ने कहा कि इसका औपचारिक विधिवत उद्घाटन, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से कराया जाएगा।

5377.00 लाख की लागत से बना है पुल

विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने बताया कि फायर ब्रिगेड दादानगर की तरफ से समांतर पुल प्रारंभ होने के स्थान से सेतु की लंबाई 708.360 मी. (वायडक्ट 478.65 मी. आरई०वाल 198.71 मी.+ रेलवे 31.00 मी०) जिसकी लागत 5377.00 लाख (सेतु भाग रू० 4681.71 लाख + रेलवे पोर्शन रू० 695.29 लाख) है। उक्त सभी लोगों ने फायर ब्रिगेड की तरफ से प्रारंभ होने वाले छोर, निर्मित पुल के स्थान से पैदल चलकर, अंतिम छोर सीटीआई की तरफ तक, एक-एक बिंदु का निरीक्षण किया एवं समानांतर दूसरे पुल से आवागमन कर रही जनता तथा आमजन को बधाई दी।

विधायक जी ने बताया कि पूरे गोविंद नगर विधानसभा में यह सातवाँ पुल पूर्ण कराया है और लाखों गरीब लोग जो इस पुल के माध्यम से अपने कामकाज के लिए फैक्टरियों में टाइम से पहुंच पाएंगे और जम के कारण से घटा दो घंटा लेट पहुंचने से बचेंगे, इससे उनका वेतन भी नहीं कटेगा, जिसका संकट उन पर बराबर रहता था। यह दैनिक मजदूर तथा कामकाजी महिलाएं जाम के कारण से लेट होते थे।तथा जो कार्डियोलॉजी जैसे बड़े-बड़े अस्पतालों में जाते थे उनके लिए जाम मुक्त यह मार्ग मिलेगा। कानपुर दक्षिण की 5 लाख से भी ज्यादा आबादी को, यह मार्ग,कानपुर उत्तर से जोड़कर, कानपुर को जाम के कलंक से मुक्त करने में मुख्य सहायक होगा।बर्रा-2,3,4,5,6,7,8,तथा गुजैनी, रतनलाल नगर, दबौली, हंसपुरम,कर्रही, वसंत विहार, नौबस्ता, रविदास पुरम, तात्या टोपे नगर, मायापुरम, तथा घाटमपुर से नौबस्ता की तरफ आने वालों को उसके समानांतर सड़क से रूट डायवर्जन करके, इस मार्ग से 6 लाख से भी ज्यादा लोगों को, जाम मुक्त मार्ग का लाभ मिलेगा।

निरीक्षण एवं पद यात्रा में सांसद रमेश अवस्थी,विधायक सुरेंद्र मैथानी, दीपक सिंह,मंडल अध्यक्ष सुमित पावा, मंडल अध्यक्ष विजय पटेल, पार्षद नीरज गुप्ता, पार्षद नीरज रक्सेल, पार्षद आरती त्रिपाठी, अजीत श्रीवास्तव, अरुण शर्मा, गुंजन शर्मा, राघवेंद्र दुबे रवि, अरविंद सिंह, संतोष गोले, अनुपम मिश्रा, राजा पंडित, सत्यनारायण गुप्ता, सतीश शुक्ला, चंद्रमणि चौबे, किरन तिवारी, सपना पासवान, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *