दादा नगर समानांतर पुल जनता को ट्रायल के लिए समर्पित

निशंक न्यूज, कानपुर।

गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र की वर्षों पुरानी माँग और जनता की प्राथमिक आवश्यकता रहे, विश्वकर्मा श्रम सेतु(दादा नगर समानांतर पुल) को आज मंगलवार, को सायं 4:00 बजे, विधायक सुरेन्द्र मैथानी द्वारा, जिला अध्यक्ष बीजेपी अनिल दीक्षित सहित कार्यकर्ताओं के साथ जनता को ट्रायल के लिए अनौपचारिक रूप से समर्पित कर दिया गया इसके साथ ही जनता की गाड़ियों का विधिवत आवागमन प्रारंभ हो गया। सबसे पहले विधायक ने और जिला अध्यक्ष जी ने पदयात्रा करते हुए पीछे-पीछे अपनी गाड़ियों को तथा कार्यकर्ताओं की गाड़ियों का काफिला पुल से निकाला और साथ-साथ जनता को भी झंडी दिखा करके उनकी गाड़ियों को रवाना कर, पुल से पार कराया।

केवल दो साल में हो गया तैयार

विधायक जी ने कहा कि एक तरफ सीओडी जैसा पुल, जो 20 वर्षों पूर्व शिलान्यास पूजन उपरांत, लगभग 20 वर्षों से भी अधिक समय बाद प्रारंभ हो पाया था, उसके ठीक विपरीत यह पुल मोदी जी और योगी जी की कृपा से, दो वर्ष के अंदर ही तैयार करके,आज जनता को समर्पित भी कर दिया।यह पुल न केवल क्षेत्र की जाम समस्या का स्थायी समाधान बनेगा, बल्कि औद्योगिक क्षेत्र दादा नगर, कल्याणपुर, फजलगंज, रतन लाल नगर, दबौली, हंसपुरम, नौबस्ता, गुजैनी, बर्रा सहित आस-पास के लाखों नागरिकों को आवागमन में बड़ी राहत प्रदान करेगा।

दक्षिण वासियों के लिये वरदान साबित होगा

विधायक ने कहा कि,यहां पूर्व में एक तरफ पुल बना था दूसरी तरफ रेलवे क्रॉसिंग थी।आए दिन रेलवे क्रॉसिंग को पार करने में फैक्ट्री जाने वाले, अस्पतालों एवं प्रशासनिक सेवा तथा स्कूल के बच्चों के, मजबूरी में रेलवे लाइन पार करने में,आए दिन दुर्घटनाएं होती थी। कई कई बार लोगों की दुखद मौत, रेल से कटकर हो जाती थी। अब रेलवे लाइन क्रॉसिंग के कारण से, किसी की भी मौत नहीं होगी। उनके जीवन के लिए यह समानांतर पुल, विश्वकर्मा श्रम सेतु, वरदान साबित होगा। पुल निर्माण के प्रयास की नींव वर्ष 2021 में रखी गई थी, जब विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने लगातार शासन से संपर्क कर, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में मुख्यमंत्री जी एवं प्रधानमंत्री जी से लगातार आग्रह करने उपरांत, इस परियोजना को प्राथमिकता दिलवाई। वर्ष 2023 में तत्कालीन पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी से विधिवत शिलान्यास एवं पूजन कराकर कार्य की शुरुआत करवाई गई। और आज विश्वकर्मा श्रम सेतु जनता के ट्रायल के लिए सौंप दिया गया

भविष्य में मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री से उद्घाटन की योजना

विधायक श्री मैथानी जी ने बताया कि,”यह पुल केवल एक निर्माण नहीं, बल्कि जनभागीदारी, पारदर्शिता और प्रतिबद्धता का उदाहरण है। यह पुल क्षेत्र की जनता को समर्पित है और शीघ्र ही इसका विधिवत उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से कराया जाएगा।” इस अवसर पर विधायक सुरेंद्र मैथानी, जिला अध्यक्ष अनिल दिक्षित, पार्षद नीरज कुरील, पार्षद नीरज रक्सेल, पार्षद नीरज बाजपेई, नीरज गुप्ता, अनुपम मिश्रा, अजय, अमन, अनिल, विनय पटेल, अजीत श्रीवास्तव, चंद्रमणि चौबे, राम लखन रावत, शिवांग मिश्रा, मंडल अध्यक्ष विजय पटेल,दीपक शुक्ला,सुमित पावा,लालू गंगवानी,सत्यनारायण,संतोष सिंह,राघवेंद्र दूबे रवि,अरुण त्रिपाठी,राधा पांडेय,शिल्पा,अस्मिता सीमा परिहार आशा देवी पस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *