निशंक न्यूज
कानपुर। कानपुर कमिश्नरेट पुलिस के हाथ ऐसे अपराधी लगे जो कानपुर के साथ ही उन्नाव तथा लखनऊ में भी चोरी तथा लूट की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिये चुनौती बने थे। थाना सेन पश्चिम पारा पुलिस द्वारा पकड़े गए उन्नाव जनपद के लंगरपुर गांव में रहने वाले अनुपम तथा पहाड़पुर के तुलसी नगर में रहने वाले अंशू द्विवेदी शातिर अपराधियों पर पहले गैंगस्टर की कार्रवाई भी पुलिस कर चुकी है। दोनों अपराधियों के बीच गहरी दोस्ती थी और इन दोनों पर लखनऊ और कानपुर में चोरी, लूट के 35 मुकदमें दर्ज हैं। पिछले दिनों सेन पश्चिम के कैलास नगर में एक घर में चोरी की घटना में इन दोनों का नाम सामने आने के बाद पुलिस इन दोनों की तलाश में लगी थी। सटीक सूचना पर पुलिस को इन दोनों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली।
पकड़े जाने पर खुलीं छह और वारदातें
डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि 14 जुलाई की रात को बिनगवां के कैलास नगर निवासी दिनेश कुमार अग्निहोत्री के बंद मकान से लैपटाप, दो मोबाइल, इयरबड्स, सोने की नाक की कील और चांदी की पायल समेत नकदी पार कर ले गए थे। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुटी हुई थी। रविवार रात आरोपितों के सकरापुर स्थित अर्धनिर्मित प्रधानमंत्री आवास के अंदर छिपकर चोरी की योजना बनाने की जानकारी मिली। इस पर पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी करके दोनों को धर दबोचा। इसके बाद थाने लाकर पूछताछ की गई तो आरोपितों ने दिनेश अग्निहोत्री के घर चोरी और लूट समेत क्षेत्र में छह घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली। इसके बाद इनकी निशानदेही पर चोरी किया गया लैपटाप, इयरबड्स समेत चोरी व लूट का माल बेचकर जमा किए गए 20 हजार रुपये बरामद किए गए हैं।
चोरी लूट के माल से खरीदी बाइक और महंगा मोबाइल
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ लखनऊ, उन्नाव और शहर के बाबूपुरवा, नौबस्ता, साढ़, सजेती, घाटमपुर, सीसामऊ और रेलबाजार में चोरी व लूट के मामले दर्ज हैं, जिसमें अनुपम पर 20 और अंशु पर 15 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। डीसीपी के मुताबिक आरोपितों ने चोरी और लूट का माल बेचकर दो बाइक और महंगा मोबाइल खरीदा था। इसमें एक बाइक लखनऊ के आलमबाग और दूसरी बाइक व मोबाइल सीसामऊ पुलिस ने जब्त की थी।
बहन की ससुराल आने पर हुई दोस्ती
पुलिस ने बताया कि उन्नाव के लंगरपुर में रहने वाले अनुपम की बहन की ससुराल पहाड़पुर में है। अनुपम यहां आता था, इसी दौरान उसकी दोस्ती अंशु से हो गई।इसके बाद दोनों साथ ही रहने लगे दोनों को लग्जरी लाइफ जीने का शौक था महंगे मोबाइल तथा बेहतरीन बाइक से दोनों चलना पसंद करते थे इन्हीं महंगे खर्चों को पूरा करने के लिए दोनों ने अपराधिक घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया और कुछ समय के अंतराल में इन दोनों पर कई जनपदों में मुकदमें दर्ज हो गये।
दरोगा पर किया धारदार हथियार से हमला
सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने प्रधानमंत्री आवास के आसपास घेराबंदी की, जिसकी भनक लगने पर आरोपित अनुपम ने मौके से भागने का प्रयास किया तो थाने में तैनात दारोगा शिवम त्रिपाठी ने उसे दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की। इस पर आरोपित ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। बचाव में दारोगा के बाएं हाथ में गहरा घाव हो गया। इसके बाद भी उसने आरोपित को दबोचकर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद पीछे से पहुंचे साथी पुलिस कर्मियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया।