निशंक न्यूज
कानपुर। एजाजुद्दीन उर्फ सबलू को गोली मारने के आरोप में पुलिस द्वारा मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया जीशान इस घटना के सूत्रधार बताए जा रहे शाहिद पिच्चा का बहनोई नगीं बल्कि सबलू को गोली मारने के आरोपी यूसुफ उर्फ चटनी का खास दोस्त था। आधी अधूरी सूचना के आधार पर कुछ अखबार व चैनल वालों ने जीशान को 25 हजार रुपये का इनामी सबलू का बहनोई जीशान प्रकाशित कर दिया। दो आरोपियो को पुलिस की गोली लगने के बाद घटना में नामजद आरोपियों ने सरेंडर कर जेल जाने के लिये हाथ पांव मारने शुरू कर दिये हैं।
पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो पुलिस ने बुधवार की रात रेलवे यार्ड के करीब मुठभेड़ में शाहिद पिच्चा के दो गुर्गों को दबोचा। पुलिस से हुई मुठभेड़ में शाहिद पिच्चा के जिन दो साथियों के पैर में गोली लगी उनकी पहचान जीशान कुरैशी और फैसल कुरैशी के रूप में की गई दोनों मुस्लिम क्षेत्र के नाजिरबाग मोहल्ले में रहने वाले सगे भाई बताए गए हैं। सबलू की हत्या के प्रयास में शाहिद का बहनोई जीशान मौरंग भी नामजद है। ऐसे में जंगल में आग की तरह खबर फैल गई कि, शाहिद का जीजा जीशान पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया है। दोपहर बाद मुठभेड़ की फोटो वायरल होने पर यह बात सामने आई कि रात के अंधेरे में जिस जीशान को गोली लगी वह शाहिद पिच्चा का बहनोई जीशान नहीं दूसरा जीशान है जो सबलू को गोली मारने के आरोपी यूसुफ चटनी का खास दोस्त है। गुरुवार को पत्रकारों को बताया गया कि मुठभेड़ में घायल जीशान और उसका भाई फैसल भी शाहिद पिच्चा गैंग के लिए जरायम का काम करते हैं।
घायल बदमाशों की फोटो प्रचारित होने पर खुली बात
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दावा किया, दबोचे गए अपराधियों पर 25-25 हजार का इमाम घोषित था। सुबह तक पूरे शहर में चर्चा थी कि शाहिद पिच्चा का बहनोई जीशान मौरंग पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। सुबह सोशल मीडिया एकाउंट पर मुठभेड़ में जख्मी अपराधियों की फोटो साझा हुई तो मुस्लिम इलाकों से चर्चा शुरू हुई कि पुलिस मुठभेड़ में घायल अपराधी जीशान मौरंग नहीं है। यह भी चर्चा पुलिस तक पहुंची कि मुठभेड़ में घायल जीशान और फैसल मूलरूप से उन्नाव के सफीपुर के निवासी हैं, लेकिन फिलवक्त बेकनगंज थानाक्षेत्र के नाजिरबाग इलाके में रहते हैं। बताया गया कि, जीशान कुरैशी और फैसल कुरैशी सगे भाई हैं और शाहिद पिच्चा गैंग के लिए काम करते हैं।
हमले के समय जीशान चला रहा था बाइक
डीसीपी-सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह का दावा है कि, गिरोह की आपस की दुश्मनी मं वारदात हुई है, पुलिस पूरे गैंग का जल्द सफाया करेगी। गौरतलब है कि, सोमवार देर रात चमनगंज निवासी हिस्ट्रीशीटर सबलू को स्वरूपनगर क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने हत्या के इरादे से गोली मारी थी, लेकिन गोली उसकी गर्दन में फंस गई। फिलहाल सबलू को चांदनी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। सबलू ने हमला करने के मामले में शाहिद पिच्चा, फिरोज उर्फ भइया, शाहिद पिच्चा की मां, शाहिद पिच्चा के बहनोई जीशान मौरंग, सनी मौरंग, युसूफ चटनी और 3 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थी। इंस्पेक्टर स्वरूपनगर सूर्यबली पाण्डेय ने बताया कि सबलू के साथ जब घटना हुई तो जीशान मोटरसाइकिल चला रहा था और फैसल ने सबलू की लोकेशन के लिए रेकी की थी।