ओपी पांडे
अलीगढ़। जनपद की पुलिस ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की स्मृति में सोमवार को पुलिस द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले शस्त्रों की प्रदर्शनी लगाकर जनता में सुरक्षा का अहसास कराने में काफी हद तक सफलता पाई। प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों को फोर्स में आने के लिये प्रोत्साहित किया गया ताकि वह भी देश की सेवा कर सकें।
️ एसएसपी ने फीता काटकर किया उद्घाटन
सोमवार को लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की स्मृति में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर उपकरण व शस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ नीरज जादौन ने फीता काटकर उपकरण, शस्त्र प्रदर्शनी का उद्घाटन किया । उन्होने यहां मौजूद पुलिस कर्मियों से साफ कहा कि प्रदर्शनी को देखने आने वाले जो सवाल करें उसका पूरा जवाब दिया जाए ताकि वह संतुष्ट हो सकें।

आम लोग व बच्चे रहे उत्साहित
प्रदर्शनी में फोरेंसिक ,फील्ड यूनिट के उपकरण, साक्ष्य संग्रह, अपराध स्थल जांच से संबंधित उपकरण, पुलिस के आधुनिक शस्त्र, फायर सर्विस के उपकरण, आपात सहायता हेतु डायल-112 के वाहन, पुलिस कम्यूनिकेशन सम्बन्धी कन्ट्रॉल रूम के वायरलेस सेट, ड्रॉन एवं दंगा निरोधी उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। यहां रखे शस्त्रों को देखने के लिये आम लोग उत्साहित रहे। बच्चों में इन हथियारों को देखने और इनके संबंध में जानकारी करने की ज्यादा ललक थी जिसे स्टाल पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने दूर किया।
एसएसपी स्टालों पर जाकर बढ़ाया उत्साह
प्रदर्शनी के दौरान एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने कई स्टालों पर जाकर स्वयं ही कुछ उपकरणों से संबंध में पूरी जानकारी लेकर यहां मौजूद पुलिस कर्मियों का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी की मकसद लोगों में सुरक्षा का अहसास कराना रहा ताकि लोग यह समझ सकें कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिये पूरी तरह तैयार है। प्रदर्शनी आम लोगों के लिये भी खोली गयी ताकि यहां बच्चे पहुंचे और शस्त्रो की जानकारी लेने के साथ ही देश सेवा के लिये उनके मन में जज्बा उत्पन्न किया जा सके।
उपकरण के इस्तेमाल के तरीके भी बताए

उपकरण-शस्त्र प्रदर्शनी का उद्देश्य यह है कि पुलिस किस मौके पर कौन-कौन से शस्त्रों, सुरक्षा उपायों का प्रयोग कैसे करती है, इसके बारे में आमजन, बच्चों और यहां पर आने वाले लोगों को जानकारी दी जा रही थी तथा रिक्रूट आरक्षियों को भी इसकी जानकारी दी गई । प्रदर्शनी में शस्त्रों की हैण्डलिंग, अग्निशामक यंत्रों का प्रयोग और येलो टेप से घटनास्थल को संरक्षित करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी जा रही है।️ इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यातायात प्रवीन कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी लाइन मयंक पाठक, सीएफओ मुकेश कुमार व अन् संबंधित पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।
