निशंक न्यूज।
कानपुर देहात। जनपद में छठ पूजा करने वालों को घाट के किनारे कोई समस्या न होने पाए इसके लिये जिला प्रशासन तथा पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। नदी, तालाब के पास भारी भीड़ होने की संभावना के चलते जिलाधिकारी कपिल सिंह व पुलिस अधीक्षख श्रद्धा नरेंद्र पांडे के निर्देश पर प्रशासन और पुलिस अलर्ट मोड पर है। एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने एएसपी व पुलिस बल के साथ किशरवल गांव के तालाब में बनाए गए घाट का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी और साफ कहा कि किसी श्रद्धालु को कोई दिक्कत न होने पाए घाटों के आसपास गोताखोर तैनात रहेंगे। सीसीटीवी से हर एक निगरानी की जाएगी।
गहराई व फिसलन का ध्यान रखें
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दुष्यंत कुमार मौर्य ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुव्यवस्था और किसी भी अप्रिय घटना की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहाकि श्रद्धालु केवल निर्धारित एवं सुरक्षित घाटों पर ही पूजा करें। घाटों पर उतरते समय पानी की गहराई और फिसलन का विशेष ध्यान रखें। अपने बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों को अकेला न छोड़ें। प्रशासन ने श्रद्धालुओं को चेताया है कि भीड़ में धक्का-मुक्की, शोरगुल या सेल्फी लेने से बचें। पूजा के दौरान दीया, अगरबत्ती या माचिस जैसी ज्वलनशील वस्तुओं को कपड़ों से दूर रखें। डीएम ने कहा कि पुलिस, गोताखोरों, स्वयंसेवक दलों और प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशों का पालन सभी श्रद्धालुओं को करना है। ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता दी जा सके। आपात स्थिति में डायल 112 या 9454416429 पर तत्काल सूचना दे सकते हैं।
थकान होने पर न जाएं पानी के पास
डीएम ने यह भी कहा कि थकान होने पर कोई भी पानी के पास न जाए ना ही वह पानी में स्नान करने का प्रयास करे। अंधेरे या असुरक्षित घाटों से दूर रहें और तेज बहाव वाले क्षेत्रों में न जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि स्नान करते समय कोई खेलकूद न करें तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पटाखों या ज्वलनशील पदार्थों का उपयोग न किया जाए। डीएम ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वह छठ पर्व को शांति, अनुशासन और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाएं।
एसपी ने देखी पार्किंग और घाट की व्यवस्था
छठ पूजा की सुरक्षा को गंभारती से लेते हुए एसपी श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने एएसपी राजेश कुमार पाण्डेय के साथ छठ पूजा की तैयारियां देखने रनियां के किसरवल रोड स्थित पातालेश्वर मंदिर घाट पहुंचीं। वहां सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। घाट क्षेत्र, मंदिर परिसर, पार्किंग स्थल एवं यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। साथ ही छठ व्रतियों की सुरक्षा, यातायात सुगमता, असामाजिक तत्वों पर निगरानी तथा आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया के लिए आवश्यक निर्देश दिए गये।
