अमीर-गरीब सभी को राहता देगा जीएसटी की दरों में बदलावः योगेंद्र उपाध्याय

निशंक न्यूज।

कानपुर। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी दरों में ऐतिहासिक कमी की गई है। यह निर्णय गरीबों, मध्यमवर्ग और उच्च वर्ग तक सभी के लिए राहत भरा है। कानपुर प्रवास के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि जीएसटी सुधार से गाँव, गरीब और किसान को लाभ होगा, उद्योगों को प्रोत्साहन मिलेगा तथा महिलाओं के सम्मान को नई दिशा प्राप्त होगी। आम जन के लिए कर से कल्याण का मार्ग प्रशस्त होगा।

प्रभारी मंत्री ने सवालों के जवाब में कहा कि मानव जीवन की मूलभूत आवश्यकताएँ रोटी, कपड़ा और मकान सस्ते होने से आमजन का जीवन स्तर बेहतर होगा। खाने-पीने की वस्तुएँ, दवाइयाँ, पढ़ाई, कपड़े, यात्रा और अन्य दैनिक उपयोग की चीज़ों पर टैक्स कम कर दिया गया है। उन्होंने कहा, त्योहारों के अवसर पर यह मोदी सरकार द्वारा जनता को दिया गया बड़ा उपहार है। जिन वस्तुओं पर पहले 28% जीएसटी देना पड़ता था, उनमें से 90% वस्तुओं पर टैक्स घटाकर 18% कर दिया गया है। इसी प्रकार 12% वाले स्लैब में से लगभग 99% वस्तुओं पर टैक्स घटाकर 5% अथवा शून्य कर दिया गया है।

विशेष रूप से खाद्य पदार्थों (दूध, दही, पनीर, मक्खन आदि) तथा जीवन रक्षक दवाओं पर टैक्स शून्य कर दिया गया है। उन्होंने कहा, यह कदम न केवल आम आदमी की बचत को बढ़ाएगा बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा। इससे स्वस्थ भारत, सशक्त भारत और समृद्ध भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा।

प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से सांसद रमेश अवस्थी, सांसद अशोक रावत, जिलाध्यक्ष उत्तर अनिल दीक्षित, उपेंद्र पासवान, विधायक सुरेंद्र मैथानी,सरोज कुरील,जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *