भोगनीपुर में सराफ को लूटकर दी पुलिस को चुनौती

निशंक न्यूज, कानपुर।

कानपुर देहात के भोगनीपुर थानाक्षेत्र में दुस्साहसी लुटेरों ने दुकान बंद कर घर जा रहे एक सराफ की आंख में मिर्च झोककर लाखों रुपये का सामान लूट लिया। काफी समय बाद हुई लूट की यह घटना पुलिस के लिये चुनौती बनी है। लुटेरों तक पहुंचने के लिये पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं इसके साथ ही अमरौधा बाजार से घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरों की पड़ताल की जा रही है। एक सर्राफा व्यापारी से हुई लाखों की लूट ने इलाके में सनसनी फैला दी है।

आंख में मिर्च डालकर की लूट

बताया गया है कि अमरौधा कस्बा रहने बाले सोमनाथ गुप्ता की पुखराया में सराफे की दुकान है। गुरुवार की रात पुखरायां में दुकान चलाने वाले सोमनाथ गुप्ता दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे, तभी अमरौधा मोड़ के पास पहले से मौजूद दो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया जिससे वह सड़क पर गिरने जैसे लगे इस बीच लुटेरे उनके पास मौजूद जेवरात से भरा बैग लेकर यहां से भाग लिये।

बैग में थे सोने चांदी के जेवर व नगदी

व्यापारी ने पुलिस को बताया कि बैग में चांदी के जेवर, सोने की नाक की कील, एक मोबाइल फोन और लाखों रुपये की नकदी थी। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। इस घटना के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में भारी दहशत है। व्यापारियों ने रात्रि में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है। एसपी अरविंद मिश्र ने घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली। एसपी ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं। आसपास लगे कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *