निशंक न्यूज।
कानपुर के बिल्हौर क्षेत्र में एक स्कूल में पीडीए पाठशाला लगाने पर क्षेत्र की सपा नेत्री रचना सिंह के खिलाफ खंड शिक्षा अधिकारी ने अरौल मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमें में गलत पढ़ाई कराने और दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया गया है। इस मुकदमें में सपा नेत्री को आईटी एक्ट और अफवाह फैलाने की धाराओं में नामजद किया गया है।
खंड शिक्षा अधिकारी रवि कुमार सिंह की ओर से पुलिस को दिये गये शिकायती पत्र में कहा गया कि सपा नेत्री रचना सिंह लगातार सरकारी स्कूलों में जाकर वहा के बच्चो को इक्कठा करती है। वहां के शिक्षक शिक्षिकाओं पर दबाव बनाकर विद्यालय में पीडीए पाठशाला लगवाई जाती। आरोप लगाया गया कि पीडीए पाठशाला के माध्यम से बच्चो को गलत शिक्षा दी जाती है बच्चो को पार्टी प्रचार के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो गलत है और बाल मन का बरगाने जैसा है।
इस संबंध में एक वीडीओ भी सोशल मीडिया में चलाया जा रहा है जिसका हवाला देते हुए कहा गया कि सपा नेत्री रचना सिंह के पास खड़ी महिला ने पीडीए पाठशाला में बच्चों को एबीसीडी गलत पढ़ाई गई। महिला ने बच्चों के भविष्य के साथ किया खिलवाड़ abcd पढ़ाते समय t के बाद सीधे w शब्द का किया इस्तेमाल U V का उच्चारण नहीं किया गया। कहा गया है कि सपा नेत्री रचना सिंह बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के पीडीए पाठशाला का कार्यक्रम आयोजित किया। सपा नेत्री रचना सिंह के द्वारा वीडियो वा फोटो वायरल करने के बाद इस पीडीए पाठशाला की राज खुला। हालांकि निशंक न्यूज सोशल मीडिया पर प्रसारित इस वीडीओ की पुष्टि नहीं करता है। इसके बाद रचना सिंह का कहना है कि उन्होंने स्कूल की छुट्टी के दिन पीडीए पाठशाला का आयोजन किया।