UPSIDC के सेवानिवृत्त अधिकारी पर मुकदमा

निशंक न्यूज, कानपुर।

अपनी तैनाती के दौरान विभागीय लोगों के बीच चर्चित रहे यूपीएसआईडीसी के सेवानिवृत्त सहायक प्रबंधक अहमद अली उनके परिवार वालों के खिलाफ उनकी बहू के भाई ने मुकदमा दर्ज कराया है। उनकी बहू का आरोप है कि उनके ससुर ने बेटे को व्यापार कराने के नाम पर उससे दहेज में काफी ज्यादा रुपये व सामान की मांग की और मांग पूरी न करने पर पीटा। सूचना पर घर गया युवती का भाई अपनी बहन को गर्भवती की हालत में ससुराल से घर ले आया इसके बाद ससुराल वाले न तो नवजात को देखने आए और ना ही युवती को विदा कराकर घर ले जाने का प्रयास किया। कई बार पंचायत में भी कोई रास्ता न निकलने पर युवती के भाई ने चमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

रुपये न लाने पर पति दे दिया तीन तलाक

थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में चमनगंज थानाक्षेत्र के डिप्टी पड़ाव में रहने वाले अब्दुल कादिर ने कहा कि अपनी बहन आयशा सईद की शादी रहमत नगर काकादेव में रहने वाले अहमद अली के पुत्र मोहम्मद अली के साथ दो वर्ष पहले की थी। कादिर का आरोप है कि शादी के बाद से बहन का पति मो0 अली, सास शाहीन बेगम, ननद समरीन, अमरीन, मन्तमा व आईना गया ससुर अहमद अली, नन्दीई अजीम ने वहन को कम दहेज का ताना देने लगे और बहनोई को व्यापार करने के लिए नगद पाँच लाख रूपया लाने के लिए बहन पर दयाव बनाते और मारपीट करते थे। इनका कहना है कि बहन को काफी दान दहेज दिया। बार बार रूपया मांगने के कारण बहन ने इन्कार किया तो शादी के छह माह बाद ही को रात्रि में बहन के शौहर ने अपने पिता, बहन तथा परिवार के अन्य सदस्यों ने बहन के साथ मिलकर दहेज के लिए मारपीट की और शौहर मो० अली ने तीन तलाक दे दिया घर से निकालने भी लगे।

ससुर बनाते थे पांच लाख रुपये लाने का दबाव

इस बात की जानकारी मिलने पर कादिर ने अपनी गर्भवती बहन आयशा सईद को अपने घर लेने छोटे भाई को भेजा तो वह अपनी बहन को घर ले आया। इसके बाद बहन ने एक पुत्र को जन्म दिया जिसका सारा खर्च उन लोगों ने ही उठाया। कादिर ने कहा कि उसकी बहन ने वैवाहिक जीवन बचाने के लिए सारे प्रयास किये और बहन के ससुरालीजनों से मिलते थी की पर वो लोग नहीं माने। रिपोर्ट में पति मो. अली, सास ननद तथा ससुर को नामजद कराया गया है। कादिर का कहना है कि उसकी बहन के ससुर अहमद अली यूपीएसआईडीसी में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे वह अक्सर बहन पर दबाव बनाते थे बेटे की नौकरी छूट गई है उसे व्यापार कराने के लिये अपने घर से रुपये लेकर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *