निशंक न्यूज।
कानपुर नगर के बिल्हौर थानाक्षेत्र में मंगलवार को बहन की ससुराली में त्योहारी (सावनी) लेकर गए भाई-भौजाई को बहन की ससुराल वालों ने डंडों से पीटा। पुलिस पर आरोप है कि घटना की सूचना के बाद भी पुलिस कार्रवाई में तेजी नहीं दिखाई। नंदोई तथा उसके घर वालों की पिटाई से घायल युवती ने बुधवार को थाने जाकर घटना की जानकारी पुलिस को दी।
घटना के संबंध में बताया गया है कि कानपुर देहात जिले के शिवली थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचनपुरवा गांव निवासी गीता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गत 15 जुलाई को वह अपने पति के साथ सावन की सऊनी लेकर बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के गंभीरपुर गांव स्थित ननद के घर पहुंची थी। आरोप है कि बिना किसी बात के नंदोई मोहित व उसकी मां विमला गालियां देने लगे। इसके विरोध पर आरोपित ने परिवार के रामशरन, रामिकशन, रामदीन, अमन व गुड़िया के साथ एकमत होकर गीता और उसके पति को पीटना शुरू कर दिया। बचाव में आई पीड़िता की ननद को भी हमलावरों ने डंडों से पीटा जिससे उसे काफी चोट लगी। इस दौरान गीता का सिर फट गया और पति व ननद भी चोटिल हो गए। मरपीट में घायल गीता का आरोप है कि आरोपितों ने जेवर छीन लिए और धमकाते हुए उन्हें खदेड़ दिया। घटना से घायल गीता ने राहत पाकर बुधवार को थाने में तहरीर दी। इस पर पुलिस जांच में जुट गई। हालांकि पीड़िता का मेडिकल कराने में सुस्त रवैए को देख पीड़ित पक्ष ने कार्रवाई पर संशय जताया। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई की स्थिति स्पष्ट नहीं हुई।