निशंक न्यूज डेस्क
आस्टेलिया और इंग्लैड के बीच शुक्रवार से शुरू प्रतिष्ठा पूर्ण श्रंखला के पहले मैच का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा। पहले गेंदबाजी करते हुए आस्टेलिया के मिचेल स्टार्क ने अंग्रेज बल्लेबाजों पर जबरदस्त हमला कर इन्हेंं बैकफुट पर ढकेला तो इंग्लैड की तरफ से कप्तान बेन स्टोक्स की अगुवाई में आस्टेलियाई बल्लेबाजों को पानी पिला दिया। पहले दिन पहले खेलते हुए जहां इंग्लैंड की टीम 172 रन पर ही सिमट गई तो आस्टेलियाई बल्लेबाज एक बार लड़खड़ाने के बाद संभल नहीं पाए और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक आस्टेलिया के नौ बल्लेबाज पवेलियन लौट गए और टीम के बल्लेबाज केवल 123 रन ही बना सके। पर्थ की उछालभरी पिच पर पहले दिन दोनों टीमों के कुल 19 विकेट गिरे। पहले दिन आस्टेलिया के स्टार गेंदबाज स्टार्क ने जहां सात विकेट लिये वहीं इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने आस्टेलिया के पांच प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्त दिखाया।

मैच के पहले ही दिन गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन करने के चलते दोनों टीमों की पहली पारी लगभग समाप्त होने से सिरीज का पहला मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया और माना जा रहा है कि इस मैच का परिणाम जरूर निकलेगा। पर्थ में पहले दिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा। इंग्लैंड की पहली पारी को 172 रन पर सिमट गई तो पहले दिन का खेल समाप्त होने तकऑस्ट्रेलिया के 123 रन पर नौ विकेट गिर गए।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम के सभी बल्लेबाज 33 ओवर भी बल्लेबाजीन हीं कर सके और इंग्लैंड की टीम 32.5 ओवर में 172 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 52 रन हैरी ब्रूक ने बनाए। ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख तेज गेंदबाज स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 12.5 ओवर में 58 रन पर सात विकेट हासिल किये।

दोनों टीमों का पहला विकेट गिरा जीरो पर
क्रिकेट के जानकारों की मानी जाए तो एसेज से इतिहास पर पहली बार ऐसा हुआ है जब दोनों टीमों का पहला विकेट जीरो पर ही गिरा हो लेकिन ऐसा इस मैच में हो गया। आस्टेलिया के गेंदबाज स्टार्क ने मैच के पहले ही ओवर में इंग्लैड के ओपनर बल्लेबाज को जीरो पर पवेलियन भेज दिया। इंग्लैंड की पारी की तरह ही ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग जोड़ी के एक बल्लेबाज इंग्लैड के आर्चर ने पहले ही ओवर वापस पवेलियन भेजा दिया। तब तक आस्टेलिया टीम का स्कोर जीरो ही था। एशेज टेस्ट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ चब पहली पारी में दोनों टीमों के लिए ओपनिंग पार्टनरशिप जीरो रही हो।
