कानपुर, निशंक न्यूज नेटवर्क
कल्याणपुर क्रॉसिंग के पास यातायात ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ने भाजपा नेता पर धमकाने, अभद्रता और गाली गलौज का आरोप लगाया है। नोइंट्री में घुसी कार रोकने पर भाजपा नेता ने अभद्रता करते हुए गाली गलौज की और कालर पकड़कर वर्दी उतरवाने की धमकी दी। होमगार्ड ने अधिकारियों को मामले की जानकारी दी है।
कल्याणपुर क्रॉसिंग के पास मंगलवार को यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए होमगार्ड अजय कुमार सिंह तैनात थे। इस बीच अचानक एक स्कॉर्पियो नोइंट्री में घुस गई तो उसे अजय ने रोक दिया। आरोप है कि गाड़ी से बाहर निकले युवक ने खुद को सांसद का भतीजा भाजपा नेता धीरेन्द्र सिंह सेंगर बताते हुए होमगार्ड से गाली गलौज कर अभद्रता की। उसने होमगार्ड का कालर पकड़कर वर्दी उतरवाने की धमकी देते हुए सांसद के आवास पर आने पर औकात याद दिलाने की बात कही। काफी देर तक वह होमगार्ड को धमकाता रहा । मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया जिसके बाद भाजपा नेता गाड़ी लेकर चला गया।घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर प्रचलित हो रहे हैं। पीड़ित होमगार्ड अजय ने घटना की जानकारी एडीसीपी ट्रैफिक और डीसीपी ट्रैफिक को दी है।कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।