लगभग बराबर सीट पर लड़ेंगी भाजपा-जेडीयू

बिहार चुनाव में सीट बंटवारा

निशंक न्यूज डेस्क
बिहार चुनाव में मतदान का एक महीने से कम का समय बचा है। फिलहाल एनडीए हो या महागठबंधन दोनों में ही सीट के बंटवारे को लेकर घमासान मचा है। जहां एनडीए में चिराग पासवान टिकट बंटवारे में समस्या बने हैं तो गठबंधन में शामिल दल भी ज्यादा टिकट चाहने के लिये दबाव बनाए हैं। इस बीच एनडीए ने सीट बंटवारे को लेकर फार्मूला तैयार कर लिया है। शनिवार की शाम तक इसपर फैंसला हो सकता है। यह तय किया गया है कि इस बार भाजपा तथा सत्तरूढ़ जेडीयू के बीच टिकट का वितरण लगभग बराबर हो सकता है। छोटे दलों को कम सीटें दी जा सकती हैं।

गृहमंत्री अमित शाह ने संभाला मोर्चा


भाजपा की राजनीति से जुड़े लोगों की मानी जाए तो सीट बंटवारे को लेकर चल रहे घमासान को शांत करने के लिये भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले गृह मंत्री अमित शाह ने मोर्चा संभाल लिया है अब उनकी देखरेख में ही सीटों के बंटवारे की बात तय की जाएगी इसके लिये श्री शाह की सहमति से एक फार्मूला तय कर लिया गया है। शनिवार को भाजपा के लगभग सभी प्रमुख नेता तथा जिम्मेदार लोग बैठकर कर सीट बंटवारे के फार्मूले पर अंतिम फैंसला ले सकते हैं। इस बैठक के पहले एनडीए के सभी दलों के मुखिया से बात कर ली जाएगी ताकि बाद में कोई ऐसी बात न हो जिससे बगावत के स्वर फूंटे इसका लाभ महागठबंन के लोग चुनाव में उटा सकें।

चिराग पासवान को मिल सकते हैं25 से 30 टिकट

चिराग पासवान


जानकारों की मानी जाए तो अब तक तय किये गये फार्मूले के तहत इस बार भाजपा तथा जेडीयू के बीच सीट के बंटवारे में ज्यादा अंतर नहीं रहेगा। जितनी सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी मैदान में होंगे कुछ कम ज्यादा लगभग उतनी ही सीटों पर नीतीश कुमार के जेडीयू के उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में उतरेंगे। बिहार की राजनीति में दखल रखने वाले चिराग पासवान की लोकजन शक्ति पार्टी को 25 से 30 दिये जा सकते हैं, हालांकि चिराग पासवान अभी भी चालीस सीट पर अपने उम्मीदवार उतारने की मांग पर अड़े हैं। इसके लिये उन्होंने दबाव की राजनीति भी खेली है लेकिन कहा जा रहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के कारण वह भी भाजपा नेताओं की बात को मान ही लेंगे। इसी तरह जीतन राम मांझी की ‘हम’ और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम को भी उनके प्रभाव वाले इलाकों में कुछ सीटें देकर इन्हें मजबूती देकर संतुष्ट किया जा सकता है।

बीजेपी कोर ग्रुप आज करेंगा फैंसला

भाजपा की राजनीति के जानकारों की मानी जाए तो भाजपा टिकट बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद को ज्यादा दिन तक नहीं खींचना चाहती क्योंकि एक महीने के भीतर ही बिहार में मतदान हैं और भाजपा अपना फोकस चुनाव प्रचार व जनता को रिझाने में करना चाहती है। इसलिये सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने के लिये शनिवार को दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आवास पर बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक बुलाई गई है। बैठक में जे.पी. नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत पार्टी के प्रमुख नेता बैठकर सीट बंटवारे के फार्मूले पर चर्चा कर इसे अंतिम रूप देंगे। माना जा रहा है कि इसी बैठक के बाद सीटों के बंटवारे और टिकट वितरण की अंतिम रूपरेखा तय कर ली जाएगी।

कई विधायकों का कट सकता है टिकट


किसी भी तरह बिहार की सत्ता में एक बार फिर काबिज होने की रणनीति पर काम कर रहा एनडीए इस बार भाजपा तथा जेडीयू के कुछ विधायकों का टिकट काटने पर विचार कर रही है। इनके स्थान पर क्षेत्र के जातीय तथा य़ुवाओं के समीकरण को ध्यान में रखकर नए उम्मीदवार का नाम तय किया जा सकता है। जदयू के छह विधायकों के टिकट कटने की संभावना जताई जा रही है. इनमें से दो विधायक पहले ही पार्टी छोड़कर आरजेडी में शामिल हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *