बिहार के उपमुख्यमंत्री को घेरा,गाड़ी पर कीचड़ चप्पल फेके

निशंक न्यूज डेस्क।

कानपुर। एनडीए से मतदाताअों की नाराजगी मतदान के पहले चरण के दिन दोपहर में लखीसराय में सामने आयी। यहां ग्रामीणों ने एनडीए सरकार के उपमुख्य मंत्री विजय सिन्हा पर अपना गुस्सा उतारा। मतदाताअों ने गांव में पहुंचे उपमुख्य मंत्री विजय सिन्हा के काफिले को रोक लिया। गुस्साये लोगो ने उपमुख्य मंत्री को मतदान केन्द्र तक नही पहुंचने दिया। सुरक्षाकर्मी सामने आये तो ग्रामीणो ने उपमुख्यमंत्री की गाडी में गोबर कीच़ड़ तथा चप्पले फेंकी।

लखीसराय से चौथी बार मैदान में उतरे है विजय सिन्हा

लखीसराय में डिप्टी सीएम की गाड़ी के आगे खड़े ग्रामीण

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से चौथी बार चुनाव मैदान में उतरे है। किसी भी चुनाव में डिप्टी सीएम को पार्टी का प्रमुख चेहरा तथा स्टार प्रचारक माना जाता है। लेकिन विजय सिन्हा के साथ आज उनकी ही विधानसभा क्षेत्र में जो हुआ उसने डिप्टी सीएम की लोकप्रियता की पोल खोल दी। बताया गया है कि मतदान के पहले चरण में दोपहर में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा अपनी विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में पहुंचे तो गांव के लोगो का उनके प्रति गुस्सा फूट पड़ा। तमाम ग्रामीणो ने उनकी गाड़ी को गांव के भीतर नही घुसने दिया। डिप्टी सीएम के साथ चल रहे सुरक्षा कर्मियों ने जब डिप्टी सीएम की गाड़ी को आगे निकलवाले का प्रयास किया तो ग्रामीणो ने उनकी गाड़ी पर जूते चप्पल तथा कीचड़ फेंकना शुरू कर दिया। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने डिप्टी सीएम को गाड़ी के भीतर बैठाकर गाड़ी को चारो तरफ से घेर लिया।

राजद के गुंड़ो ने किया हमला इनकी छाती पर चलेगा बुलडोजर-डिप्टी सीएम

अपनी गाड़ी पर किए गए हमले से नाराज बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहाकि गांव के बूथ पर आरजेडी के गुंडो ने कब्जा कर रखा था। इसकी जानकारी पर जब वह पहुंचे तो राजद के गुंडों ने उनकी गाड़ी को रोककर उसपे कीचड तथा जूते चप्पल फेंके। उन्होंने कहाकि राजद की जिन गुड़ों ने उनकी गाड़ी पर हमला किया है उनकी छाती पर बुलडोजर चलाया जायेगा। उन्होंने लखीसराय के प्रशासन पर भी उंगली उठायी और कहाकि यहां के एसपी बहुत कमजोर है। उन्होंने कहाकि वह अधिकारियों को भी देंखेगे और चुनाव आयोग से इसकी शिकायत भी करेंगे। बिहार के डिप्टी सीएम ने यहां मौजूद पत्रकारो के सामने इस हमले के लिए राष्ट्रीय जनता दल को जिम्मेदार बताते हुए कहाकि अभी वह सत्ता में नही आये है तब एेसी गुण्डागर्दी कर रहे है आगे वह क्या करेंगे। इस पर मतदाता गम्भीरता से विचार करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *