निशंक न्यूज, कानपुर।
शहर की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं में आस्था का नया रंग भरने के लिए “श्री बालाजी बाबोसा सेवा समिति” आगामी रविवार, 31 अगस्त 2025 को श्री हनुमान जी के अवतार श्री बाबोसा महाराज जी का मंगल उत्सव आयोजित करने जा रही है। यह कानपुर शहर का दूसरा भव्य मंगल उत्सव होगा, जो वेद गेस्ट हाउस में सायं 7 बजे से प्रारम्भ होकर प्रभु इच्छा तक चलेगा।
उत्सव का शुभारम्भ श्री गणेश जी और श्री हनुमान जी की वंदना के साथ होगा। विशेष आकर्षण के रूप में राजस्थान से लगभग तीन फीट ऊँची श्री बाबोसा महाराज जी की मार्बल प्रतिमा लाई जाएगी, जिसे दरबार में स्थापित किया जाएगा। भक्तों को प्रतिमा के दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा। कार्यक्रम में
बाबोसा महाराज जी को छप्पन भोग भी अर्पित किया जाएगा और भक्तजन दिव्य-ज्योत के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे ।
समिति के मुख्य पदाधिकारी श्री मनीष सेठिया ने बताया कि समिति का उद्देश्य श्री बाबोसा महाराज जी के प्रचार-प्रसार के साथ जनमानस के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करना है। इस मंगल उत्सव का आयोजन श्री बाबोसा महाराज जी की परम आराधिका मंजू बाईसा के सानिध्य में होगा। मंजू बाईसा, जिन पर बाबोसा महाराज की विशेष कृपा मानी जाती है, अपने मधुर भजनों के माध्यम से महाराज जी की भक्ति रसधारा प्रवाहित करेंगी।
इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी मनीष सेठिया, नितेश महेश्वरी, निखिल महेश्वरी, रोहित कुमार भगत, कन्हैया अग्रवाल सहित अनेक सदस्य आयोजन की तैयारियों में जुटे रहे।