थाने आने वालों से करें अच्छा व्यवहार,जल्द पूरी की जाएं लंबित विवेचनाएं ः जेसीपी

निशंक न्यूज,कानपुर।

सोमवार को घाटमपुर तथा बिधनू थानों का निरीक्षण करने पहुंचे जेसीपी आशुतोष कुमार ने थानेदारों से साफ कहा कि थाने पर जो भी अपनी समस्या लेकर आए उसके साथ अच्छा व्यवहार करें औऱ जो भी विवेचनाएं लंबित हैं उनका एक सप्ताह में गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करें। विवेचनाएं लंबित रहने से पीड़ित को समय से न्याय नहीं मिल पाता और आरोपियों के होसले बुलंद होते हैं। जेसीपी के साथ घाटमपुर के एसीपी भी थे जिसने से जेसीपी सर्किल में होने वाले अपराध तथा अन्य समस्याओं के संबंध में जानकारी लेते जा रहे थे।

सोमवार दोपहर कानपुर एडिशनल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) आशुतोष कुमार बिधनू थाने पहुंचे। यहां पर उन्होंने घाटमपुर एसीपी कृष्णकांत यादव और पुलिसकर्मियों से पुलिसिंग के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने थाने परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मालखाना, हवालात, कंप्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित विवेचनाओं को समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए है। इसके बाद वह घाटमपुर थाने पहुंचे। उन्होंने घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय, से क्षेत्र में अपराध के बारे में जानकारी ली और अपराध रजिस्टर देखा, इसके बाद उन्होंने थाना परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना परिसर में साफ सफाई देख घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय को ऐसे ही थाने को साफ सुधरा रखने की बात कही।

बिधनू थाने का निरीक्षण करते जेसीपी आशुतोष कुमार।

थानेदारों की बैठक में कहा लंबित विवेचनाओं का निस्तारण करें

घाटमपुर थाने में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार ने सर्किल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छ थाना के प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने थाना प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं को समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए है। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना आजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में लंबित विवेचनाओं को खत्म कराया जाए।

थाने में खड़े पुराने वाहन भेजे यार्ड

निरीक्षण के दौरान थानेदारों से बात करते जेसीपी आशुतोष कुमार।

बताया गया है कि उन्होंने घाटमपुर सर्किल क्षेत्र के थाना प्रभारियों को थाना परिसर में कई वर्षों से खड़े पुराने वाहनों को यार्ड भेजवाने को कहा है। ताकि नीलामी करने के साथ उनका निस्तारण किया जा सके। इससे थाने में जगह भी साफ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारियों से बैठक कर लंबित विवेचनाओं को समय से निस्तारित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि थाने आने वाले लोगो ने साथ अच्छा व्यवहार किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *