गंगा स्नान करने से मिलता है मुक्ति का मार्ग

निशंक न्यूज।

कानपुर। श्री राम सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन कथावाचक पंडित दीपक कृष्ण महाराज ने पावन गंगा का जिक्र करते हुए कहा कि गंगा स्नान का संकल्प करने भर से तमाम समस्याओं का हल हो जाता है और जो प्राणी गंगा स्नान कर लेता है उसकी मुक्ति का मार्ग प्रशस्त हो जाता है। चौथे दिन राजा सगर के पुत्रों की कथा के साथ ही भगवान कृष्ण के जन्म की भी कथा का पान कराया।

दृढ़ संकल्प से असंभव कार्य भी हो जाता है संभव

पूज्य महाराज श्री ने कथा का प्रारंभ महाराज अम्बरीष जी के प्रसंग से किया अम्बरीष जी ने मन को भगवान के श्री चरणों में लगा रखा था और अपने हाथों से भगवान की सेवा करते हैं इस प्रसंग से यह सीख मिलती है कि हमारी भक्ति तब ही पूरी होती है जब हम भगवान का नाम भी ले और भगवान की सेवा भी करते हैं

अपने पूर्वजों के उद्धार के लिए महाराज भागीरथ श्री गंगा जी को पृथ्वी पर लेकर आए और यह सिद्ध कर दिया संसार में सब कुछ हमारे संकल्प पर निर्भर है अगर संकल्प पक्का हो तो असंभव भी संभव हो जाता है।

सामंजस्य बनाना सिखाती है भगवान राम की कथा

समाज को मर्यादा की शिक्षा देने के लिए जीवन का आदर्श समझाने के लिए भगवान श्री राम के रूप में अवतार लेते है प्रभु श्री राम ने हमें यह समझाया कि हमे अपने परिवार और समाज के बीच में सामंजस्य कैसे स्थापित किया जाए हम आज भी श्री राम के राज्य की कल्पना करते हैं। भगवान ने देवताओं और पृथ्वी मैया की प्रार्थना पर वसुदेव और देवकी के यहां अवतार लेकर नन्द और यशोदा को बाल लीलाओं का आनंद प्रदान किया। भगवान अपने भक्तों का कल्याण करने के लिए पृथ्वी पर आते हैं सभी भक्तों के द्वारा धूमधाम से नंदोत्सव मनाया गया एवं लाला जन्म सुन आई मैया दे दो बधाई भजन पर राम सेवा समिति द्वारा उपस्थित सैकड़ों भक्तों को बधाई के रूप में खिलौने आदि वितरित किए गए।

इस अवसर पर श्री जुगुल किशोर बाजपेई, राजा शुक्ला, भाजपा नेता मनोज मिश्रा, पत्रकार अधीर सिंह लल्ला,पंकज त्रिवेदी, विवेक खरे, कानपुर प्रेस क्लब के मंत्री शिवराज साहू, अमित गुप्ता, मनोज बाजपेई, पुष्पा देवी, करन गोस्वामी, संतोष गुप्ता, गोपाल, विपिन दीक्षित आदि सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *